बप्पी लहिरी को ऐसे आया था डिस्को डांसर गाने का आइडिया, इंडिया गॉट टैलेंट पर आई बप्पी दा की बेटी रीमा लहिरी ने किया रिवील
इंडिया गॉट टैलेंट पर बप्पी लाहिड़ी की बेटी रीमा लाहिड़ी ने इस दौरान पिता से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया. बप्पी लाहिड़ी के पॉपुलर गानों की बात हो तो सबसे पहले डिस्को डांसर ही जुबां पर आता है.
![बप्पी लहिरी को ऐसे आया था डिस्को डांसर गाने का आइडिया, इंडिया गॉट टैलेंट पर आई बप्पी दा की बेटी रीमा लहिरी ने किया रिवील Bappi Lahiri and reema lahiri share beautiful memories on India's Got Talent in bappi lahiri special episode बप्पी लहिरी को ऐसे आया था डिस्को डांसर गाने का आइडिया, इंडिया गॉट टैलेंट पर आई बप्पी दा की बेटी रीमा लहिरी ने किया रिवील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/19/8b253c4eb18fb74f82b264e17a40658f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बप्पी लहिरी अब दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी यादें हमेशा जिंदा रहेंगी. वहीं इंडिया गॉट टैलेंट में इस हफ्ते उन्हें ट्रिब्यूट दिया गया. उनके बेटे बप्पा लहिरी और उनकी बेटी रीमा लहिरी शो में पहुंचे जहां उन्होंने उनके पिता और मशहूर म्यूजिक कम्पोज़र से जुड़ी कुछ यादें शेयर कीं. शो में पहुंचीं बप्पी लहिरी की बेटी रीमा लहिरी ने इस दौरान पिता से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया.
बप्पी लहिरी के पॉपुलर गानों की बात हो तो सबसे पहले डिस्को डांसर ही जुबां पर आता है. लेकिन इस गाने के बनने के पीछे की कहानी शायद आप नहीं जानते होंगे. रीमा लहिरी ने बताया कि जब अमेरिका में पहली बार उनके पिता डिस्को में गए तो वहां का माहौल, म्यूजिक देखकर ही उन्हें इस गाने को बनाने का आइडिया आया था और फिर बॉलीवुड को एक जबरदस्त गाना मिला.
View this post on Instagram
वहीं इस शो में बप्पी लहिरी के बेटे बप्पा लहिरी भी पहुंचे थे जिन्होंने भी पिता से जुड़ी कुछ खूबसूरत यादें साझा कीं. बप्पा ने उनके एक गाने याद आ रहा है तेरा से जुड़ा किस्सा शेयर किया. दरअसल, ये गाना पहले किशोर कुमार पर फिल्माया जाना था. लेकिन फिल्म की शूटिंग के लिए इस गाने को पहले बप्पी लहिरी ने रिकॉर्ड कर दिया था. वहीं जब किशोर कुमार ने ये गाना सुना तो उन्होंने इसे गाने से ही इंकार कर दिया. दरअसल, उन्हें महसूस हुआ कि जिस तरह बप्पी लहिरी ने इस गाने को गाया है वैसा वो नहीं गा सकते. लिहाजा इस गाने को वैसे के वैसा ही रखा गया.
View this post on Instagram
गौरतलब है कि 15 फरवरी को मशहूर म्यूजिक कम्पोज़र बप्पी लहिरी का निधन हुआ था. वो काफी समय से बीमार थे और बीते साल कोरोना वायरस की चपेट में भी आए थे. अब उनके निधन के बाद इंडिया गॉट टैलेंट में उन्हें एक खूबसूरत सा ट्रिब्यूट दिया गया.
ये भी पढ़ेंः
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)