Bappi Lahiri Grandson Rego: बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri) यानि हमारे बप्पी दा (Bappi Da) अब दुनिया को अलविदा कह चुके हैं...एक से बढ़कर एक नगमें उन्होंने हिंदी सिनेमा को दिए....हर किसी के दिल में खास जगह बनाई... फैंस के दिलों पर राज किया और अब अलविदा ले ली. लेकिन बप्पी दा (Bappi Da) हमेशा याद किए जाएंगे. उनकी आवाज़, उनका अंदाज ही ऐसा था कि भूले नहीं भुलाया जा सकेगा. आज भले ही बप्पी दा (Bappi Da) हमारे बीच नहीं हैं लेकिन ईश्वर ने चाहा तो उनकी ये लेगेसी यूं हीं कायम रहेगी उनके पोते स्वास्तिक बंसल (Swastik Bansal) के रूप में.
स्वास्तिक हुबहू दादा बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri) की तरह नजर आते हैं. दिखने में तो है हीं उनके जैसे वहीं संगीत से रिश्ता भी वैसा ही है. 12 साल के हैं स्वास्तिक और उनका नाम सबसे छोटे रैपर और सिंग में लिया जाता है. छोटी सी उम्र में ही स्वास्तिक ने अपनी बड़ी फैन फोलोइंग बना ली है और अपने फैंस के बीच ये Rego B के नाम से जाने जाते हैं. अगर इन्हें सबसे छोटा रॉकस्टार कहें तो कुछ गलत नहीं होगा.
इंडियन आइडल में दिखे थी दादा – पोते की जोड़ी
इंडियन आइडल (India Idol) के सेट पर जब बप्पी लहिरी बतौर गेस्ट जज बनकर आए तो उनके साथ दिखे थे स्वास्तिक जिन्होंने दादा का हिट गाना आई एम ए डिस्को डांसर गाकर हर किसी का दिल जीत लिया. उन्होंने इस गाने को इतना बेहतरीन गाया कि बप्पी दा भी साथ गा उठे थे.
वहीं कुछ समय पहले ही स्वास्तिक का गाना बच्चा पार्टी भी रिलीज हुआ था. और इस गाने के प्रमोशन के लिए स्वास्तिक दादा के साथ सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में भी नजर आए थे. आज बप्पी दा के सुरीले सुर शांत हो गए हैं वो चिर निद्रा में लीन हैं और इस नींद से अब वो कभी नहीं उठेंगे लेकिन अपनी आवाज़ की चमक से इनकी शख्सियत हमेशा जिंदा रहेंगी. इनके फैंस के दिलों में ये हमेशा यूं ही गूंजते रहेंगे.
ये भी पढ़ेः