'ग्रहण के बाद चांद लाल दिखेगा. ऐसा पहली बार होगा. उस लम्हे हमारी दुनिया में से कोई भी पहाड़ पर चढ़ गया, तो ऐसी मुलाकात से दुनिया फना हो जाएगी.' बस कुछ हकीकत और तिलिस्म के बीच की कुछ ऐसी ही कहानी लेकर आए हैं फवाद खान और सनम सईद. उनके इस शो का नाम है 'बरजख'. फवाद खान और सनम सईद का ये शो हकीकत की दुनिया को जोड़ती दूसरी दुनिया की कहानी कहता है. ये सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, पर जब आप शो देखेंगे तो आहिस्ता आहिस्ता कहानी की गहराई में डूबेंगे. 


प्यार,गिल्ट और अधूरी इच्छाओं की कहानी...


ये एक सुपरनैचुरल शो है. अभी तक शो के तीन एपिसोड आए हैं और काफी हद तक कहानी समझ आने लगी है. शो में हर कैरेक्टर की अपनी एक कहानी है. शो में दिखाया गया कि एक कपल है जो एक-दूसरे से बहुत प्यार करता है और हमेशा साथ रहना चाहता है. पर लड़का  कुछ बड़ा करना चाहता है और अपने प्यार के लिए सोने का हार खरीदना चाहता है. इसके लिए वो अपने प्यार को छोड़ दूसरे शहर काम के लिए जाता है और खूब मेहनत करता है. लेकिन जब वो पैसे कमाकर और बड़ा आदमी बनकर वापस लौटता है तो उसे पता चलता है कि उसका प्यार (मेहताब) अब इस दुनिया में नहीं है. इसके बाद वो शख्स जिंदगी में आगे बढ़ता है. दो शादी भी करता है, जिससे उसे दो बेटे होते हैं. 


अब सालों बाद वो रूह बन चुके अपने पहले प्यार (मेहताब) से शादी करना जाता है. वो दोनों बेटों को मेहताब महल बुलाता है और शादी की तैयारियों में है. गांव वाले इस शादी के खिलाफ हैं. इसी के साथ शो में ऐसे-ऐसे ट्विस्ट आते हैं, जो आपको काफी भौंचक्‍का कर देते हैं.






इंटीमेट सीन से शुरुआत


ये शो बाकी पाकिस्तानी ड्रामे से बहुत अलग है. इस शो की शुरुआत इंटीमेट सीन से होती है. इसके अलावा गे लव स्टोरी के साथ बोल्ड और ट्विस्ट से भरी हुई कहानी दिखाई जा रही है. इस शो की स्टोरीलाइन बाकी पाक ड्रामे में दिखाई जाने वाली लव स्टोरी और सास-बहू के झगड़ों की तरह बिल्कुल नहीं है. शो में जिस तरह से हर एक कैरेक्टर को प्रेजेंट और स्टैब्लिश किया है वो आपको कहानी से जोड़े रखता है. इस शो में आपको एक गे शख्स की स्टोरी भी देखने को मिलेगी.


40 लड़कियां हुईं गायब


शो की कहानी का मुख्य हिस्सा जो है वो ये कि लड़कियों के साथ होने वाले अन्याय की वजह से सुसाइड कर लेना. दरअसल, शो में दिखाया गया कि गांव की बेटियों को पहाड़ों से बुलावा आता है और वो चली जाती हैं. अब तक 40 लड़कियों के साथ ऐसा हो चुका है, जिस वजह से गांव के लोग काफी परेशान हैं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि सबसे पहले ऐसा मेहताब के साथ हुआ था और वो ही अब सभी को अपने साथ लेकर जाती है.


कैसी है एक्टिंग?


शो में फवाद खान, सनम सईद, सलमान सईद जैसे पाकिस्तान के बड़े स्टार्स हैं. शो की पूरी कहानी सलमान सईद के इर्द-गिर्द घूमती है. शो में हर एक्टर अपने कैरेक्टर में परफेक्ट हैं. इस बार फवाद खान और सनम सईद जिंदगी गुलजार है से बहुत अलहदा किस्म की कहानी लेकर आए हैं. दोनों की एक्टिंग कमाल है. फवाद ने अपनी बेहतरीन अदाकारी की मिसाल पेश की है. एक समय में उन्होंने गिल्ट, दुख, शर्मिंदगी वाले इमोशन दिखाए जो कि जबरदस्त थे. उन्होंने अपने एक्सप्रेशन से कमाल कर दिया. 


वहीं सनम सईद ने भी माइंड ब्लोइंग काम किया है. शो में सनम सईद ने नरेशन भी दिया है और सभी जानते हैं कि सनम इसमें मास्टर हैं. जैसे जिंदगी गुलजार है में सनम ने अपने नेरेशन से लोगों का दिल जीता था वैसा ही इस शो के साथ भी है. वहीं सलमान सईद ने भी उम्दा एक्टिंग की है. बाकी स्टार्स भी अच्छे नजर आ रहे हैं. 


इस वजह से निराश हो सकते हैं फैंस


फवाद और सनम की जोड़ी को फैंस ने 2012 में शो जिंदगी गुलजार है में देखा था. उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री जबरदस्त थी. फवाद और सनम आज तक भी पाकिस्तानी ड्रामे की हिस्ट्री की फेमस जोड़ियों में से एक हैं. फैंस उन्हें पर्दे पर रोमांस करते देखना चाहते हैं. हालांकि, इस शो से फैंस थोड़ा नाउम्मीद हो सकते हैं क्योंकि फवाद और सनम इस बार रोमांटिक कपल नहीं हैं. मगर दोनों की ट्यूनिंग बहुत जबरदस्त है. दोनों को देखकर आपको जिंदगी गुलजार है कि याद जरुर आएगी.  


यूजर्स को कैसा लगा शो?


शो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इस ड्रामा को फैंस ने मास्टरपीस करार दे दिया है. एक यूजर ने लिखा- फाइनली पाकिस्तानी एक्टर्स सास-बहू टॉपिक से अलग शो बना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये ड्रामा गिल्ट, दुख और अधूरी इच्छाओं का है. फैंस को शो की स्टोरीलाइन बहुत पसंद आ रही है. साथ ही एक यूजर ने लिखा- हॉलीवुड लेवल का प्रोडेक्शन और डायरेक्शन है. 


बता दें कि शो ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 और जी जिंदगी के यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम हो रहा है.


ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी में कर रहे हैं समझौता, राहा के पापा ने किया खुलासा