Bastar Box Office Collection Day 4: 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' को हुआ 'योद्धा' से क्लैश का भारी नुकसान! मंडे कलेक्शन में ऐसा रहा अदा शर्मा की फिल्म का हाल
Bastar Box Office Collection Day 4: 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' थिएटर्स में सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'योद्धा' के साथ टकराई है. अदा शर्मा की फिल्म पर क्लैश का असर देखने को मिल रहा है.
Bastar Box Office Collection Day 4: 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. अदा शर्मा की फिल्म का फैंस को काफी समय से इंतजार था. हालांकि फिल्म को रिलीज के बाद वो रिस्पॉन्स मिलता दिखाई नहीं दे रहा है. फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही है और रिलीज के 4 दिन बाद तक 4 करोड़ भी नहीं कमा पाई है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' ने पहले दिन 40 लाख कमाए थे. दूसरे दिन फिल्म ने 75 लाख की कमाई की थी और तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 85 लाख रहा. अब चौथे दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' ने कुल 24 लाख रुपए कमाए हैं. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 2.24 करोड़ रुपए हो गया है.
View this post on Instagram
'योद्धा' से पिछड़ी 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी'
अदा शर्मा की 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' थिएटर्स में सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'योद्धा' के साथ टकराई है. 'योद्धा' लगातार 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' को मात दे रही है और अदा शर्मा की फिल्म पर क्लैश का असर देखने को मिल रहा है. वहीं 'योद्धा' थिएटर्स में अच्छा कारोबार कर रही है. सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ने चार दिनों में कुल 19.00 करोड़ रुपए कमाए हैं.
क्या है कहानी?
'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में नक्सली विद्रोह पर बेस्ड है. अदा शर्मा फिल्म में आईपीएस ऑफिसर नीरजा माधवन के रोल में नजर आई हैं. फिल्म को सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले सुदिप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है. अदा शर्मा के अलावा फिल्म में इंदिरा तिवारी, विजय कृष्ण, शिल्पा शुक्ला और यशपाल शर्मा ने भी अहम किरदार निभाया है.
ये भी पढ़ें: जरीन खान ने मनाया अपना 'इस्लामिक बर्थडे', अनाथालय में बच्चों संग केक काटती दिखीं एक्ट्रेस