शाहिद-श्रद्धा की ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की कमाई में पांचवें दिन ही आई गिरावट, कमा पाई बस इतने करोड़
फिल्म में शाहिद और श्रद्धा के साथ यामी गौतम भी दिखाई दे रही हैं. उनके अलावा दिव्येंदू शर्मा और समीर सोनी जैसे कलाकार भी फिल्म में नज़र आ रहे हैं.
![शाहिद-श्रद्धा की ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की कमाई में पांचवें दिन ही आई गिरावट, कमा पाई बस इतने करोड़ Batti Gul Meter Chalu Box Office Collection Day 5: Shahid kapoor and Shraddha kapoor starrer earns 2.91 crores शाहिद-श्रद्धा की ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की कमाई में पांचवें दिन ही आई गिरावट, कमा पाई बस इतने करोड़](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/26162529/batti.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ के मंगलवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आ गया है. फिल्म ने 2.91 करोड़ रुपए का ठीक ठाक कारोबार किया है. इस फिल्म में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर अहम किरदारों में नज़र आए हैं. समीक्षकों ने फिल्म की मिली जुली प्रतिक्रिया दी है हालांकि दर्शकों ने इस फिल्म को कुछ खास तवज्जो नहीं दी है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट के ज़रिए जानकारी दी है कि ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ ने रिलीज के दिन 6.76 करोड़ रुपए, दूसरे दिन शनिवार को 7.96 करोड़ रुपए, रविवार को 8.54 करोड़ रुपए, सोमवार को 3.16 करोड़ रुपए और मंगलवार यानी पांचवें दिन 2.91 करोड़ रुपए की कमाई की है. इस तरह फिल्म ने पहले पांच दिनों में 29.33 करोड़ रुपए का एवरेज कलेक्शन किया है.
#BattiGulMeterChalu Fri 6.76 cr, Sat 7.96 cr, Sun 8.54 cr, Mon 3.16 cr, Tue 2.91 cr. Total: ₹ 29.33 cr. India biz. #BGMC
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 26, 2018
बता दें कि इस फिल्म की कहानी उत्तराखंड के एक शहर पर बेस्ड है. जिसमें बिजली की समस्या से वहां के लोगों को दो चार होना पड़ता है. इस कहानी में मोड़ तब आता है जब पावर कट के बावजूद शाहिद कपूर के दोस्त के घर (दिव्येंदू शर्मा) बिजली का भारी भरकम बिल बिजली कंपनियों द्वारा भेज दिया जाता है. बिजली कंपनियों की इसी गड़बड़ी का हरजाना आम आदमी को किस हद तक भरना पड़ता है, फिल्म इसी पर ध्यान खींचने की कोशिश करती है.
फिल्म में शाहिद और श्रद्धा के साथ यामी गौतम भी दिखाई दे रही हैं. उनके अलावा दिव्येंदू शर्मा और समीर सोनी जैसे कलाकार भी फिल्म में नज़र आ रहे हैं. इस फिल्म को श्रीनारायण सिंह ने डायरेक्ट किया है, वहीं भूषण कुमार ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...
ये भी पढ़ें: Birthday Special: बेइंतिहा मोहब्बत के बावजूद सुरैया के साथ आशिकी नहीं निभा पाए देवानंद, देखें Love Story सलमान ने किया 'लवयात्री' का प्रमोशन, वारिना हुसैन बोलीं- वो मेरे रीयल-लाइफ हीरो ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर बोलीं आलिया भट्ट- ये फिल्म सिनेमा को अलग लेवल पर ले जाएगी मॉडल पद्मा लक्ष्मी का बड़ा खुलासा, कहा- 16 साल की उम्र में ब्वॉयफ्रेंड ने किया था रेप VIDEO SONGS: देवानंद की बर्थ एनिवर्सरी पर देखिए उनके एवरग्रीन गाने विराट कोहली को मिला खेल रत्न अवॉर्ड, ऑडियंस में बैठकर हौसलाफजाई करती दिखीं अनुष्का शर्मा गर्लफ्रेंड जॉर्जिया के साथ डिनर डेट पर निकले अरबाज़ खान, सामने आईं हैं ऐसी तस्वीरें![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)