Janhvi Kapoor Nach Punjaban Video: बॉलीवुड की उभरती अदाकार जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों विदेश में छुट्टियां मना रही हैं. फुरसत के इन पलों का जान्हवी कपूर जमकर लुत्फ उठाती हुई भी देखी जा सकती हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर जान्हवी कपूर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह विदेश के एक सुपर मार्केट में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) की आने वाली फिल्म जुग जुग जियो के लेटेस्ट सॉन्ग 'नाच पंजाबन' (Nach Punjaban) पर डांस करती नजर आ रही हैं.
जान्हवी कपूर ने पूरा किया वरुण धवन का चैलेंज
दरअसल करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में बनी फिल्म जुग जुग जियो के लेटेस्ट 'नाच पंजाबन' इन दिनों पर काफी धूम मचा रहा है. वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू सिंह जैसे सुपरस्टार इस गाने में जोरदार डांस करते दिखे हैं. ऐसे में अभिनेता वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर इसी गाने के डांस स्टेप को लेकर एक चैलेंज शुरू किया, जिसमें वरुण ने जान्हवी कपूर को भी टैग किया और उन्हें 'नाच पंजाबन' पर ठुमके लगाने की चुनौती पेश की. बस फिर क्या था इसके तुरंत बाद जान्हवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह सुपर मार्केट में वरुण धवन के चैलेंज का पूरा करते हुए 'नाच पंजाबन' गाने पर बावल काट रही हैं. इस दौरान जान्हवी कपूर मार्केट के स्टाफ के साथ भी 'नाच पंजाबन' का हुक स्टेप करती दिखाई दे रही हैं.
जान्हवी कपूर और वरुण धवन जल्द मचाएंगे बवाल
मालूम हो कि जान्हवी कपूर बहुत जल्द एक्टर वरुण धवन के साथ फिल्म बवाल में नजर आने वाली है. इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुरू हो चुकी है. इस दौरान वरुण और जान्हवी के शूटिंग के समय की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे. यह पहला मौका होगा जब जान्हवी कपूर और वरुण धवन किसी फिल्म में एक साथ नजर आएंगे. फिल्म बवाल साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बन रही है. साल 2023 में 7 अप्रैल को यह फिल्म रिलीज की जा सकती है.
Pran: पान की दुकान पर प्राण को मिला था पहली फिल्म का ऑफर, पिता से छुपकर की थी शूटिंग