Bawaal Controversy: वरुण धवन (Varun Dhawan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म ‘बवाल’ पिछले हफ्ते ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. जिसको लेकर अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल फिल्म को दर्शकों के एक वर्ग ने फिल्म के उस सीन की आलोचना की है इसके उस दृश्य के लिए आलोचना की है जो ऑश्र्वित्ज के नरसंहार से प्रेरित था. एक यहूदी संगठन ने फिल्म को प्राइम वीडियो से हटाने की मांग की और ओपन लेटर लिखा है, जिसमें ओटीटी प्लेटफॉर्म से ‘बावल’ की स्ट्रीम पर रोक लगाने की गुजारिश की गई.


संगठन ने लिखा प्राइम वीडियो को ओपन लेटर
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार नाजी नरसंहार के पीड़ितों की याद में समर्पित एक यहूदी मानवाधिकार संगठन, साइमन विसेन्थल सेंटर (एसडब्ल्यूसी) ने प्राइम वीडियो से फिल्म ‘बवाल’ को हटाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि, "अगर फिल्म के मेकर्स का लक्ष्य कथित तौर पर नाजी मृत्यु शिविर में एक काल्पनिक सीन दिखाकर अपनी फिल्म के लिए PR हासिल करना था तो वो इसमें सफल हो चुके हैं. इसलिए अब अमेजन प्राइम वीडियो 'बवाल' की स्ट्रीमिंग पर रोक लगा देना चाहिए. इसके अलावा फिल्म के डायलॉग जिसमें एक्ट्रेस जाह्नवी कहती है, 'हम सब कुछ हद तक हिटलर की तरह हैं, है ना?'' पर भी आपत्ति जताई गई है.


बयान में कही गई ये बात
इसके अलावा इस लेटर में उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के संदर्भों के उपयोग की भी कड़ी निंदा की है. उनका कहना है कि इस फिल्म के जरिए फिल्ममेकर नितेश ने 6 लाख मारे गए यहूदियों और हिटलर के नरसंहार शासन के हाथों पीड़ितों की स्मृति को अपमानित किया है.


वहीं फिल्म को लेकर मचे बवाल पर वरुण धवन ने कहा था कि, इसमें कुछ नया नहीं है, मैं पहले भी अपनी कई फिल्मों को लेकर क्रिटिसाइज हो चुका है और मैं क्रिटिसिज्म का सम्मान करता हूं.


यह भी पढ़ें-


जुड़वा बच्चों के जन्म से बेहद खुश हैं Gautam Rode-Pankhuri Awasthy, बोले- 'अब हमारी फैमिली हुई कंपलीट'