Bawaal Premiere:  वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'बवाल' का प्रीमियर एफिल टावर पर धमाल मचाने की तैयारी में है. फिल्म के निर्माताओं ने इस फिल्म के प्रीमियर को दुनिया के सात अजूबों में शामिल पेरिस के एफिल टावर पर दिखाने का फैसला किया है, जिससे इस फिल्म को दुनियाभर में पहचान मिल सके.


दंगल जैसी सफल फिल्म का निर्देशन कर चुके नितेश तिवारी एक बार फिर अपनी फिल्म से लोगों का दिल जीतने के लिए अपनी अगली फिल्म 'बवाल' लेकर आ रहे हैं. जहां, इस फिल्म का प्रीमियर एफिल टावर पर किया जाएगा, वहीं इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा.


एफिल टावर पर प्रीमियर होने वाली पहली फिल्म होगी 'बवाल'
'बवाल' फिल्म के एफिल टावर पर प्रीमियर होने के साथ ही यह फिल्म भारतीय सिनेमा में इतिहास रच देगी. इस फिल्म का प्रीमियर एफिल टावर पर होने से यह भारतीय सिनेमा की ऐसी पहली फिल्म बन जाएगी, जिसका प्रीमियर दुनिया की किसी आइकॉनिक जगह पर हुआ हो. फिल्म का प्रीमियर दुनिया की आइकॉनिक जगह में शामिल एफिल टावर के साथ ही 200 देशों में एक साथ किया जाएगा.


ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी 'बवाल'
'बवाल' फिल्म की रिलीज के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म 'अमेजन प्राइम' को चुना गया है. फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज करने का फैसला किया है और उन्होंने यह फैसला फिल्म की कास्ट और निर्देशक की सहमति से लिया है.


'बवाल' में पहली बार नजर आएगी वरुण धवन -जाह्नवी कपूर की जोड़ी
फिल्म 'बवाल' में पहली बार वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी साथ में नजर आएगी. पहले इस फिल्म की रिलीज डेट 7 अप्रैल 2023 थी, जिसे आगे बढ़ा दिया गया है. माना जा रहा है कि अब यह फिल्म जुलाई में लोगों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.


'बवाल' की कहानी क्या है? 
बताया जा रहा है कि निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म 'बवाल' वर्ल्ड वॉर 2 पर आधारित है. इस फिल्म के कंटेंट को देखते हुए इस फिल्म को विश्व स्तर पर ले जाया जा रहा है. इसी बात को देखते हुए इस फिल्म का प्रीमियर दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में शामिल एफिल टावर पर करने का तय किया गया है. देखना होगा इस फिल्म को भारत के साथ-साथ दुनिया के बाकी देशों से किस तरह का रेस्पॉन्स मिलता है.


ये भी पढ़ें: डेटिंग रुमर्स के बीच Palak Tiwari के साथ पार्टी में पहुंचे सैफ के बेटे Ibrahim Ali Khan, यूजर्स बोले- 'जोड़ी मस्त है'