'Bawaal' दुनियाभर में मचा रही धमाल, वरुण धवन बोले- 'माहौल ऐसा बनाओ कि दुनिया को...'
Bawaal Trends At No 1 Worldwide: बवाल दुनियाभर में धमाल मचा रही है. बता दें ओटीटी पर रिलीज हुई ये फिल्म 14 देशों में नंबर वन पर चल रही है वहीं दुनियाभर में फिल्म टॉप 10 में अपनी जगह बनाए हुए है.
!['Bawaal' दुनियाभर में मचा रही धमाल, वरुण धवन बोले- 'माहौल ऐसा बनाओ कि दुनिया को...' Bawaal Trends At No 1 Worldwide Varun Dhawan Share a video and thanks fans Janhvi Kapoor 'Bawaal' दुनियाभर में मचा रही धमाल, वरुण धवन बोले- 'माहौल ऐसा बनाओ कि दुनिया को...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/25/17c34bf383bc9f1bd78f750c0b53e6981690275493614742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bawaal Trends At No 1 Worldwide: वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर 'बवाल' को दर्शकों से काफी पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है. जब थिएटर में रिलीज की जाने वाली 'बवाल' को मेकर्स ने ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया. तब उन्हें इस फिल्म से ज्यादा उम्मीदें नहीं थीं. वहीं फैंस का रिस्पांस देख इसके मेकर्स भी काफी खुश हैं. अब इस फिल्म के लीड स्टार वरुण धवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर इस फिल्म को मिल रहे पॉजिटिव रिस्पांस को लेकर फैंस को धन्यवाद दिया है.
14 देशों में ट्रेंड कर रही फिल्म
नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म 21 जुलाई को ओटीटी पर रिलीज की गई है. जिसके बाद फिल्म को तारीफें मिल रही हैं साथ ही ये फिल्म 14 देशों में नंबर वन पर ट्रेंड पर है. इसके अलावा लगभग हर देश में ये फिल्म ट्रेंड में नंबर 10 पर है. अब वरुण धवन ने वीडियो शेयर कर इसकी तारीफ की है. साथ ही इसे लेकर फैंस का धन्यवाद भी किया.
वरुण धवन ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बोलते नजर आ रहे हैं, 'माहौल ऐसा बनाओ कि लोगों को माहौल याद रहे.' इसके अलावा वरुण ने सभी देशों में बवाल का ट्रेंड बताया. साथ ही उन्होंने दर्शकों को इसके लिए धन्यवाद भी दिया. इसके साथ ही वरुण ने अपने पोस्ट में ट्रेडिंग लिस्ट भी शेयर की है.
View this post on Instagram
बता दें इससे पहले जाह्नवी कपूर भी फिल्म को ट्रेंड में लाने के लिए फैंस का शुक्रिया अदा कर चुकी हैं. फिल्म में अपनी अदाकारी के लिए जाह्नवी कपूर काफी तारीफें बटोर रही हैं. फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है और भारत के अलावा 200 देशों में देखी जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)