Bawaal Twitter Review: वरुण- जाह्नवी की 'बवाल' की हुई जमकर तारीफ, लोगों ने बताया साल 2023 की बेहतरीन फिल्म
Bawaal: वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म ‘बवाल’ को ऑडियंस का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. सोशल मीडिया पर फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है और इसे साल 2023 की बेहतरीन फिल्मों में से एक बताया जा रहा है.

Bawaal Twitter Review: ‘दंगल’, ‘छिछोरे’, ‘भूतनाथ रिटर्न्स’ जैसी बड़ी हिट फिल्मों से ऑडियंस को जमकर एंटरटेनमेंट की डोज देने के बाद फिल्म मेकर नितेश तिवारी की लेटेस्ट डायरेक्शन फिल्म ‘बवाल’ 21 जुलाई यानी आज ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है. ये ट्रैजिक रोमांटिक फिल्म 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. फिल्म में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर नजर आ रही है. चलिए यहां जानते हैं लोगों को ये फिल्म कैसी लगी है?
वरुण-जाह्नवी स्टारर ‘बवाल’ फिल्म लोगों को कैसी लगी?
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म ‘बवाल’ का प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर हो गया है. वहीं अब इस फिल्म देखने वाले नेटिज़न्स माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपना रिव्यू भी शेयर करना शुरू कर दिया है. फिल्म की लोग तारीफ कर रहे हैं. कई ने इसे सुपरहिट बताया है तो कई वरुण और जाह्नवी की एक्टिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं. फिल्म में पति-पत्नी के रोल में नजर आ रहे वरुण और जाह्नवी की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है. एक यूजर ने लिखा, “ वरुण धवन हमेशा अपनी एक्टिंग से दिल जीत लेते हैं.”
@Varun_dvn
— Niyara🇧🇩 (@vdwellwishers_) July 21, 2023
He never misses a chance to make us proud🥹🤍🫶#Bawaal #VarunDhawan
एक और यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, “ जस्ट अभी बवाल देखी और मैं वरुण और जाह्नवी की एक्टिंग की फैन हो गई हूं. फिल्म की स्टोरी काफी अच्छी है.य़े ऐसी फिल्म है जो जरूरी मैसेज भी देती है. ”
Just watched #Bawaal 🥺😭 Varun and jahnvi take a bow 🙌🏼❤️ it’s such a unique yet simple story you guys were right it is a good film, a film with an important message #VarunDhawan #JahnviKapoor @Varun_dvn
— K✨ (@KarishmaKxx) July 21, 2023
Movie - #Bawaal
— Bollywood Reporter (@TBR_Offic1al) July 21, 2023
Rate - ⭐⭐⭐(3/5)
One Word - DELIGHTFUL#Bawaal is full package of Emotion and drama with Good songs #VarunDhawan delivered one of career's best performance and #JanhviKapoor is also fab with her performance. @Varun_dvn #BawaalReview pic.twitter.com/R9LMd082fF
i personally absolutely loved #Bawaal 😭♥️ seriously enjoyed a lot throughout the film it made me laugh it made me emotional it gave me a beautiful message with many heartwarming scenes in the last hour of the movie. #NiteshTiwari and #AshwiniIyerTiwari never disappoints. 3.5/5 https://t.co/o4qgWahg9y pic.twitter.com/Tu7nqp436J
— sanil (@ohbaazigar) July 21, 2023
Beautiful😍 #NiteshTiwari delivers yet again🫡 #VarunDhawan best act after Badlapur n October💥Actual soul of the film is #JanhviKapoor who has performed beautifully, specially her emotional scenes 🥹 and her interactions with VD.Blend of WW and relations.#BawaalReview #Bawaal 4*
— driscando (@drishtantghimi1) July 21, 2023
#Bawaal in all sense is unique, unconventional & heartfelt with brilliant performanaces by @Varun_dvn & #JahnviKapoor. Fuses history and modern relationships to tell a relevant message to the society. #NiteshTiwari Direction Spot On & #AshwiniIyer beautiful story.
— Ritesh Mohapatra (@streamgenx) July 21, 2023
⭐️⭐️⭐️⭐️/5 🔥 pic.twitter.com/sD6IYIyXnn
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बवाल की तारीफ की है
वहीं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी ट्वीट कर बवाल का रिव्यू शेयर किया है, तरण ने लिखा, “ दंगल, छिछोरे, अब बवाल नितेश तिवारी बिना किसी संदेह के एक शानदार स्टोरीटेलर हैं. बवाल में एक रिफ्रेशिंग, यूनिक और डिफरेंट प्लॉट, अच्छी तरह से बुनी गई पटकथा, कई इमोशनल मोमेंट शानदार परफॉर्मेंस हैं.
आप सरप्राइज हो सकते हैं, एक लव स्टोरी में वर्ल्ड वार और हिटलर का क्या रेलिवेंस है?... ठीक है, एक मजबूत धागा है जो अतीत को वर्तमान से जोड़ता है, स्टोरी में मूल रूप से बुना गया है... एक मजबूत कहानी, हीरो के जीवन में उथल-पुथल को दर्शाती है. इमोशंस को उत्तेजित करने की पावर रखती है और बवाल ऐसा करती है. एक छोटी सी आलोचना यह होगी कि दूसरे घंटे में स्पीड रुक-रुक कर धीमी हो जाती है... इसके अलावा, बवाल एक बेहतर साउंडट्रैक के साथ किया जा सकता था.
#OneWordReview...#Bawaal: HEARTWARMING.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 20, 2023
Rating: ⭐️⭐️⭐️½#Dangal. #Chhichhore. Now #Bawaal… #NiteshTiwari is, without doubt, a fantastic storyteller… #Bawaal has a refreshingly different plot, well-knit screenplay, several emotional moments and terrific performances… pic.twitter.com/1hL2icDJjC
वहीं कुछ यूजर्स को फिल्म पसंद नहीं आई
जहां कुछ यूजर्स ने फिल्म की जमकर तारीफ की है तो कई को वरुण और जाह्नवी की ये फिल्म पसंद नहीं आई. एक यूजर ने लिखा, “ये फिल्म एक अच्छी लव स्टोरी बन सकती थी लेकिन सेकंड हाफ में डायरेक्टर को यूरोप घूमने का शौक़ चढ़ा और उसने पूरी कहानी को घुमा दिया. बस यहीं पर वरुण धवन के अच्छी एक्टिंग खराब हो गई. जाह्नवी कपूर ने फिर से पकौडा मुंह में रख कर डायलॉग बोले हैं.”
समीक्षा: #Bawaal ⭐️⭐️½
— Film Reviews (@12_Filmreview) July 21, 2023
ये फ़िल्म एक अच्छी लव स्टोरी बन सकती थी लेकिन 2nd हाफ में डायरेक्टर को यूरोप घूमने का शौक़ चढ़ा और उसने पूरी कहानी को घुमा दिया। बस यहीं पर #VarunDhawan के अच्छे अभिनय की माँ-बहन हो गई। #JanhviKapoor ने फिरसे पकौडा मुँह में रख कर डायलॉग बोले हैं।
‘बवाल’ स्टार कास्ट
बवाल में वरुण धवन ने टीचर का रोल प्ले किया है. वहीं जाह्नवी कपूर उनकी पत्नी के रोल में हैं. फिल्म के अन्य कलाकारों में मनोज पहावा और अंजुमन सक्सेना हैं. मुकेश तिवारी ने भी फिल्म में अहम किरदार निभाया है. ओवरऑल बवाल को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है और यूजर इसे साल 2023 की बेहतरीन फिल्मों में से एक बता रहे हैं.
यह भी पढ़ें-पति ने सिगरेट से जलाया... फिर आधी रात घर से बाहर निकाला, जानिए बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस का दर्दनाक सच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

