Jia Khan की मौत पर बनी डॉक्यूसीरीज के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने दिखाया गुस्सा, जानें क्या है वजह
बीबीसी चैनल ने बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान की मौत पर आधारित "डेथ इन बॉलीवुड" डॉक्यूसीरीज को यूके में रिलीज किया है. जिसमें सूरज पंचोली के इंटरव्यू को लेकर लोगों में गुस्सा पैदा हो गया है.
बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान की मौत के 7 साल बाद अब बीबीसी चैनल ने 'डेथ इन बॉलीवुड' डॉक्यूसीरीज को रिलीज किया है. डॉक्यूसीरीज केवल अभी यूके में रिलीज हुई है जो तेजी से वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि डॉक्यूसीरीज को 3 एपिसोड में दिखाया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 11 जनवरी को डॉक्यूसीरीज का पहला एपिसोड रिलीज किया गया. वहीं, इसके तुरंत बाद ही अन्य दो एपिसोड भी रिलीज कर दिये गये. इस डॉक्यूसीरीज में जांच के दौरान सामने आयी अभिनेत्री की मौत पर थ्योरी को दिखाया गया है.
साल 2013 में अपने घर में मृत मिली थी जिया खान
आपको याद दिला दें, जिया खान साल 2013 में मुंबई के अपने घर में संदिग्ध परिस्थियों में मृत मिली थी. मुंबई पुलिस समेत सीबीआई ने इस मामले को सुसाइड करार दिया था. वहीं, जिया की मां लगातार इसे आज तक मडर बता रही हैं. डॉक्यूसीरीज में केस को लेकर काफी बातें दिखाई गई है. जिया के मां के लगातार इंसाफ की मांग को लेकर बात करना समेत पंचोली परिवार का इस मामले से कुछ नहीं लेना दिखाया गया है. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग इस सीरीज को लेकर काफी निराश दिख रहे हैं. लोगों ने ट्विटर पर कई ट्वीट कर सवाल कर हैरानी जतायी है. लोगों का कहना है कि वो हैरान है कि कैसे सूरज पंचोली इस डोक्यूमेंट्री का हिस्सा बन सकते हैं.
आपको बता दें, जिया खान की मौत के बाद उनके बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को मामले में प्राइम सस्पेक्ट के तौर पर देखा गया था. उन पर आरोप सिद्ध नहीं हो सके हैं लेकिन जिया का परिवार आज भी उन को जिया की मौत का जिम्मेदार ठहराते हैं. एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, "मैं हैरान हूं, कि सूरज पंचोली और आदित्य पंचोली ने इस डॉक्यूसीरीज में अपने इंटरव्यू की इजाजत दी."Watching #Deathinbollywood! My god!!So crazy how this case is mirroring sushant's case!so glad this has been aired on British TV! Hopefully this will make more people realise the evil side of Bollywood! #boycottbollywood break the hierarchy!Thats the only way we will get justice! pic.twitter.com/mJdj6MeS7G
— Sandi (@Sandi_Radio) January 11, 2021
Watching the first part of #DeathInBollywood and I feel heartbroken for Jiah and her family. She was just 16 when she performed in Nishabd and heavily glamorised and sexualised from then on. Her missing tracksuit and the unlocked and wiped phone is terrifying. ????
— ???????????????????????? ???????????????????????????????? ???? (@_MSalhotra) January 12, 2021
वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "कि ये डोक्यूमेंट्री बॉलीवुड का घिनहोना चेहरा देखाती है जिसे लोगों का अवगत होना जरूरी है. सूशांत सिंह राजपूत मौत मामला भी अभी तक उलझा हुआ है. लोगों का मामले को लेकर लगातार बात करना इंसाफ की उम्मीद पैदा करता है."
यह भी पढ़ें.
Kaun Banega Crorepati 12: Alok Kumar ने 50 लाख के सवाल पर छोड़ा शो, क्या आप जानते हैं सही जवाब