इस शो में जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर दोनों बहनें एक दूसरे को खूबसूरती के मामले में कड़ी टक्कर देती नज़र आईं. यहां जाह्नवी कपूर ने मनीष मल्होत्रा के रेड स्ट्रीप्ड गाउन को पेश किया तो वहीं खुशी कपूर स्कर्ट और ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप में नज़र आईं.
इस शो में शो-स्टॉपर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी बनीं. दोनों की जोड़ी साथ में काफी जम रही थी.
कार्तिक आर्यन ने शो के बाद मनीष मल्होत्रा के साथ तस्वीरें भी शेयर कीं.
इस शो में अन्नया पांडे भी बहन अलाना पांडे के साथ पहुंचीं. दोनों बहने गाउन में सबका ध्यान आकर्षित करती नज़र आईं.
मनीष मल्होत्रा ने शो खत्म होने के बाद एक सेल्फी शेयर की.