Liger Release Date: इन दिनों साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) अपनी अपकमिंग फिल्म लाइगर को लेकर सुर्खियों में चल रहे हैं. करण जौहर (Karan Johar) के धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Production) बैनर तले बनी ये फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होने वाली हैं. इसी बीच ऐसा माना जा रहा है कि करण जौहर ने फिल्म के रिलीज को लेकर एक फैसला लिया है.


बायकॉट ट्रेंड को लेकर लिया से फैसला


इन दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड बायकॉट का ट्रेंड चल रहा है. आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ पर इसका साफ असर देखने को मिला, साथ ही अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ भी बॉक्स ऑफिस पर सुस्त रही. इसी बीच अब ऐसा माना जा रहा है करण जौहर अपनी फिल्म ‘लाइगर’ को लेकर चिंता में हैं.


‘बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड’ की एक रिपोर्ट के अनुसार करण जौहर ने फिल्म को सफल बनाने के लिए एक नया प्लान तैयार किया है. रिपोर्ट की मानें तो वो लाइगर को साउथ इंडिया में हिन्दी से एक दिन पहले रिलीज करने की सोच रहे हैं. ताकि साउथ में पहले दिन फिल्म को अच्छा रेस्पांस मिले और इसका असर हिन्दी रिलीज पर पड़े. हालांकि इस बारे में ऑफिशियल तौर पर अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.


जोरों शोरों से हो रहा है प्रोमोशन


विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) भी लाइगर (Liger) को सफल बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इसका प्रोमोशन जोरों-शोरों से हो रहा है. दोनों अलग-अलग शहरों में जाकर अपनी इस फिल्म को प्रोमोट कर रहे हैं. वहीं लोगों के बीच भी लाइगर को लेकर काफी बज़ बना हुआ है. अब ऐसे में देखना होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल होती है या बायकॉट ट्रेंड का असर इस पर भी पड़ता है.


ये भी पढ़ें- 


सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल होने पर छलका Ananya Panday का दर्द, कहा- कई ऐसे दिन होते हैं जब....


Koffee With Karan 7: करन जौहर के शो में Sidharth Malhotra ने Katrina Kaif को लेकर किया खुलासा, हैरान रह गए Vicky Kaushal