इस वजह से आसिम रियाज ने ठुकराया बिग बॉस-14 में एंट्री का ऑफर, जानें क्या कहा?
आसिम रियाज, 'बिग बॉस-13' से ना सिर्फ लाइमलाइट में आए थे बल्कि सेलिब्रिटिज की लिस्ट में भी शामिल हो गए थे. अब आसिम रियाज ने खुलासा किया है उन्हें बिग बॉस-14 में एंट्री का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया.

आसिम रियाज के बिग-बॉस 14 के ऑफर को ठुकराने के बाद इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी खासी चर्चा हुई थी. जिसके बाद आसिम ने पूरी स्थिति को साफ करते हुए बताया है कि हां उन्हें शो के मेकर्स की तरफ से ऐसा ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने शो में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था.
140 दिन बिताने का मिला था ऑफर
बाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान आसिम ने बताया कि मुझे ऑफर बिग बॉस के घर में 140 दिन बिताने का ऑफर मिला था. लेकिन ये एक लंबा वक्त है. मैं हाल ही में इस सब से रिकवर हुआ हूं. ये सब चीजें आपके दिमाग पर गहरा असर छोड़ती हैं, इसलिए मैं शो में दोबारा नहीं जाना चाहता.
फिर मौका मिलेगा तो जरूर जाउंगा
आसिम ने कहा कि मेरे लिए बिग बॉस के घर में फिर से एंट्री का ये सही वक्त नहीं है. मैं अपनी जिंदगी में बेहतर चीजें कर रहा हूं. लेकिन आगे मुझे मौका मिलेगा तो मैं शो के अंदर जरूर जाऊंगा. लेकिन सच कहूं तो इस वक्त मैं इसके लिए तैयार नहीं था.
हिमांशी के साथ रिलेशनशिप से बटोरी थी सुर्खियां
दरअसल आसिम रियाज बिग बॉस के घर से निकलने के बाद काफी चर्चा में रहे थे. आसिम रियाज और हिमांशी खुराना अपनी रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं. बिग बॉस के घर के अंदर ही आसिम ने हिमांशी खुराना प्रपोज किया था. अब वो लगातार म्यूजिक अलबम में काम कर रहे हैं.
Akshay Kumar के फैंस के लिए साल 2021 है काफी खास, सिनेमाघर में देखने को मिलेंगी 8 फिल्में
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

