Shah Rukh khan से पहले Salman Khan लेने वाले थे बंगला मन्नत, पिता की वजह से टूट गया था भाईजान का 'दिल'
Shah Rukh Khan Bungalow Offered Salman Khan: शाहरुख खान का घर मन्नत काफी शानदार माना जाता है लेकिन काफी कम लोगो को ये बात पता होगी कि उसका ऑफर सबसे पहले सलमान खान को मिला था.

Salman Khan On Mannat: सलमान खान और शाहरुख खान दोनों ही बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार हैं. दोनों ने करण अर्जुन (Karan Arjun), कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai) और हम तुम्हारे है सनम (Hum Tumhare Hain Sanam) जैसी फिल्मों में एक साथ दर्शकों का मनोरंजन किया. दोनों की गिनती मनोरंजन की दुनिया के सबसे अमीर अभिनेताओं में की जाती है. जहां शाहरुख अपने बंगले मन्नत (Mannat) में रहते हैं तो वहीं सलमान गैलेक्सी अपार्टमेंट में. हालांकि आज शाहरुख जिस आलीशान घर में रहते हैं वो कभी सलमान खान को ऑफर हुआ था. पर वो ले नहीं पाए थे. जानते हैं क्या था पूरा मामला.
मन्नत को लेकर सलमान खान खुलासा
बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान मन्नत में अपने परिवार के साथ रहते हैं. बता दें कि शाहरुख का बंगला 27 हजार स्कवायर फुट के एरिया में बना हुआ है. 6 मंज़िला इस बंगले में हर ज़रूरत की चीज़ मौजूद है. हर मंज़िल पर 5 बेडरूम बने हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बंगले की कीमत 200 करोड़ रुपये है. सलमान खान ने एक सवाल पर इस बात का खुलासा किया था कि मन्नत खरीदने का ऑफर शाहरुख से पहले उनके पास आया था.
क्यों नहीं खरीदा था सलमान ने बंगला?
बंगला न खरीदने पर सलमान खान ने बताया था कि उनके पिता ने उनसे कहा कि वो इतने बड़े बंगले का क्या करेंगे. पिता सलीम खान के इनकार करने के बाद सलमान खान ने मन्नत खरीदने का इरादा बदल दिया. लेकिन उन्होंने उस इंटरव्यू के माध्यम से शाहरुख खान से पूछा कि वो इतने बड़े घर में क्या करते हैं.
फिलहाल दोनों सितारे अपनी-अपनी फिल्मों में बिजी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) में सलमान खान कैमियों करते नजर आएंगे. इसके साथ शाहरुख भी सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) में कैमियों कर सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

