शुक्रवार को अभिनेता राजकुमार की पुण्यतिथि थी, उन्होंने बॉलीवुड में अपने अभिनय और संवादों से सभी के दिलों को छुआ है. 3 जुलाई, 1996 को गले के कैंसर के कारण उनकी मृत्यु हो गई. आज वो इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन वो आज भी लाखों दिलों में जिंदा हैं. राजकुमार का असली नाम कुलभूषण पंडित है लेकिन लोग उन्हें 'जानी' कहते थे. राजकुमार का जन्म 8 अक्टूबर 1929 को बलूचिस्तान, पाकिस्तान में हुआ था और उन्होंने हिंदी फिल्मों में काम करके बहुत नाम कमाया.


अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए वह वर्ष 1940 में मुंबई (तब बंबई) आए. उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म 'रंगीली' से की थी. इस फिल्म के बाद कई फिल्में आईं, जैसे 'अबशार', 'घमंड' आदि. इससे पहले वह मुंबई के माहिम पुलिस स्टेशन में सब-इंस्पेक्टर थे, यह जानने के बाद, हमें यकीन है कि बहुत से लोग आश्चर्यचकित होंगे. अपने फ़िल्मी करियर में, राजकुमार ने 'तिरंगा', 'मरते दम तक', 'पाकीज़ा', 'हीर रांझा' और 'मदर इंडिया' जैसी बेहतरीन फ़िल्में दीं. राजकुमार कहते थे कि इससे ​​कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनकी फिल्में अच्छा कर रही हैं या नहीं, लेकिन वह असफल नहीं हो रहे थे.


राजकुमार ने जेनिफर नाम की महिला से शादी की और वह एक फ्लाइट अटेंडेंट थीं. शादी के कुछ समय बाद, जेनिफर ने अपना नाम बदलकर गायत्री रख लिया और राजकुमार के दो बेटे पुरु, पाणिनि राजकुमार और बेटी वास्तविक्ता राजकुमार हैं. राजकुमार अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन लोग अब भी उनसे प्यार करते हैं.


ये भी पढ़ें:

आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट भी कर चुकी हैं खुदकुशी की कोशिशें, डिप्रेशन का रही हैं शिकार


शेखर कपूर को याद आई सरोज खान और श्रीदेवी, बोले- मंत्रमुग्ध करने वाला था परफॉर्मेंस