एंटीलिया से पहले इस घर में पूरे परिवार के साथ रहते थे मुकेश-नीता अंबानी, ऐसे शिफ्ट हुए दुनिया के दूसरे सबसे महंगे घर में
दुनिया के 12वें सबसे रईस बिजनेसमैन रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के दूसरे सबसे महंगे घर एंटीलिया में रहते हैं लेकिन क्या आपको पता हैं कि पहले वो कहां रहते थे?
![एंटीलिया से पहले इस घर में पूरे परिवार के साथ रहते थे मुकेश-नीता अंबानी, ऐसे शिफ्ट हुए दुनिया के दूसरे सबसे महंगे घर में Before Antilia, Mukesh And Nita Ambani Used To Live In this house with his brother Anil ambani एंटीलिया से पहले इस घर में पूरे परिवार के साथ रहते थे मुकेश-नीता अंबानी, ऐसे शिफ्ट हुए दुनिया के दूसरे सबसे महंगे घर में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/19/b72ab3afae4623a6721cdd1305f80359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी कुल 82.9 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के मालिक हैं. रईसी के मामले में वो दुनिया के 12वें सबसे अमीर इंसान हैं. मुकेश अंबानी ने साल 1985 में नीता अंबानी से शादी की थी जब वो सिर्फ 20 साल की थी. मुकेश और नीता अंबानी के तीन बच्चे हैं, आकाश, ईशा, और अनंत अंबानी. मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ मुंबई में भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के दूसरे सबसे महंगे घर एंटीलिया में रहते हैं. इस घर का नाम एक प्राचीन द्वीप एंटीलिया के नाम पर रखा गया है. 27 मंजिला उनके इस घर में दुनिया की सबसे आधुनिक और लग्जरी सुविधाएं है. लेकिन बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि इस घर में रहने से पहले वो अपने छोटे भाई अनिल अंबानी के साथ 17 मंजिल के घर में रहते थे.
मुकेश अंबानी के पुराने घर के बारे में बात करने से पहले एक बार एंटीलिया की भव्यता पर नजर डाल लेते हैं. लंदन के बकिंघम पैलेस के बाद एंटीलिया दूसरा सबसे महंगा घर हैं इस कीमत 1-2 बिलियन अमेरिकन डॉलर है. आसमान को छूने वाले इस घर की उंचाई 570 मीटर है और ये 4 लाख स्क्वेयर फीट में बना हुआ है. ये घर इतना मजबूत है कि 8 रिक्टर स्केल की तीव्रता के भूकंप को भी झेल सकता है. आईए आपको इसकी एक झलक दिखाते हैं.
इस शानदार घर में रहने से पहले मुकेश अंबानी अपने परिवार और छोटे भाई अनिल अंबानी के साथ रहते थे. दोनों भाईयों ने मुंबई की सबसे मंहगा संपत्तियों में से एक इस 17 मंजिला इमारत को खरीदा था जिसमें समुद्र से उठने वाली हवाओं का लुत्फ लिया जा सकता था. ये घर मुंबई के कफ परेड इलाके में हैं. ये वहीं घर है जिसे स्वर्गीय धीरू भाई अंबानी अपने इंटरव्यू में अक्सर 'घर' कहा करते थे.
ये घर आज भी दो भाईयों के प्यार को खुद में समेटे हैं जिसमें दोनों भाई अपने पूरे परिवार के साथ यहां रहा करते थे. इस घर में 17 मंजिल हैं. अंबानी फैमिली के हर बच्चे को यहां एक मंजिल दी गई थी.
जब मुकेश अंबानी ने एंटीलिया में रहना शुरु किया तो उनकी मां कोकिला बेन के लिए ये मुश्किल समय था कि वो मुकेश और अनिल अंबानी में से किसके साथ रहें. आखिर में उन्होंने अनिल के बजाय मुकेश अंबानी के साथ रहना ज्यादा पसंद किया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)