Bollywood Controversial Character: हाल ही में ओम राउत (Om Raut) की आने वाली फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के रावण (Ravana) के किरदार को लेकर काफी विवाद मचा हुआ है. फिल्म में रावण का जो लुक सामने आया है, उसे लेकर कुछ लोगों ने काफी नाराजगी जाहिर की है. हालांकी ये पहली बार नहीं हुआ है कि जब किसी किरदार को लेकर बवाल मचा हो. रावण से पहले भी कई किरदारों को लेकर काफी कंट्रोवर्सी हो चुकी हैं. आइए जानते है ऐसे ही किरदारों के बारें में, जिन्हें लेकर बवाल मच चुका है.
रावण से पहले इन किरदारों हुआ बवाल
फिल्म आदिपुरुष से पहले साल 2005 में आई आमिर खान (Aamir Khan) की मंगल पांडे द राइजिंग (Mangal Pandey: The Rising) में क्रांतिकारी मंगल पांडे का कोठे पर जाने को लेकर बहुत विवाद हुआ था. विरोध करने वालों ने ये तर्क दिया था कि वो ब्राह्मण थे और उनका किसी कोठे वाली के साथ दिखाया जाना बहुत ही गलत है. इसके साथ आमिर की ही साल 2014 में आई फिल्म पीके में उनके किरदार को लेकर भी बहुत विवाद हुआ था. कुछ संगठनों ने इस फिल्म के मुख्य किरदार पर ये आरोप लगाया था कि फिल्म के मुख्य किरदार पीके द्वारा हिंदू धर्म का अपमान किया गया.
शमशेरा में संजय दत्त के किरदार पर भी हुआ था बवाल
इसके साथ रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा (Shamshera) में संजय दत्त (Sanjay Dutt) के किरदार शुद्ध सिंह के रोल को लेकर भी जमकर बवाल हो चुका है. फिल्म में संजय दत्त के लुक को लेकर लोगों ने जमकर नाराजगी जाहिर की गई. विरोध करने वालों ने कहा कि फिल्म ने ब्राह्मणों की छवि को खराब करने का काम किया है. इसी के चलते फिल्म के बॉयकाट की मांग की गई, जिसका असर फिल्म के कलेक्शन पर देखने को मिला.
यह भी पढ़ें-
KBC की विनर रह चुकी हैं Nazia Naseem, जानिए अब किस किस हाल जी रहीं है जिंदगी?