समय के साथ इंडस्ट्री में काम करने का तरीका भी बदल चुका है. महिला कलाकर अब ज्यादा कॉफिडेंट हो चुकी हैं. यही कारण है कि करीना कपूर (Kareena Kapoor), अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma), नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने प्रेग्नेंसी में भी घर बैठने की बजाय खुद के मन की सुनी और आखिरी महीने तक खूब काम किया.
इसका एक ताज़ा उदाहरण भारती सिंह (Bharti Singh) भी हैं. जो फिलहाल प्रेग्नेंट और प्रेग्नेंसी में ही इंडिया गॉट टैलेंट (India Got Talent) जैसा हिट शो होस्ट कर रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि करीना, नेहा, अनुष्का और भारती से पहले मंदिरा बेदी थीं जो प्रेग्नेंसी में काम करने से नहीं डरी. बल्कि काम की दीवानी मंदिरा ने इसे एक चैलेंज के रूप में लिया और सातवे महीने प्रेग्नेंट होते हुए भी एक शो को होस्ट किया था.
क्रिकेट शो को किया था होस्ट
हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में मंदिरा बेदी ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर ढेर सारी बातें की. और जब काम की बात हो तो मंदिरा बेदी जैसा कोई नहीं. मंदिरा बेदी ने अपने करियर में हमेशा कुछ ऐसा किया जो दूसरी औरतों को प्रेरणा देता है. फिर चाहे टीवी का हिट सीरियल शांति हो या फिर एक बोल्ड और ग्लैमरस होस्ट बनने का फैसला. मंदिरा ने हर बार खुद को साबित किया. वहीं इसी इंटरव्यू में मंदिरा ने रिवील किया कि किस तरह उन्हें एक क्रिकेट शो की होस्टिंग के लिए अप्रोच किया गया था. उस वक्त मंदिरा ये करने के लिए तैयार नहीं थीं उन्होंने बताया कि वो प्रेग्नेंट हैं लेकिन ये मंदिरा का टैलेंट ही था कि शो के मेकर्स को आपत्ति नहीं थी बल्कि उन्होंने मंदिरा को शो होस्ट करने के लिए तैयार किया. जिस वक्त मंदिरा ने शो होस्ट किया वो सात महीने प्रेग्नेंट थीं.
मंदिरा बेदी की गिनती देश की बेहतरीन महिला होस्ट में की जाती है जिन्होंने क्रिकेट शो को होस्ट करने का नजरिया और तरीका दोनों ही बदल दिया.
ये भी पढ़ेंः जब दीपिका पादुकोण ने ब्रेकअप के बाद उड़ाया था रणबीर कपूर का मजाक, कही थी ये बात!
ये भी पढ़ेंः क्रिस्चियन लुक में दिख रही ये क्यूट बच्ची आज है बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस, पहचान लिया तो कहलाएंगे असली चैंपियन