ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती को आखिरकार 7 अक्टूबर को जमानत मिल गई. उन्होंने 28 दिन मुंबई की भायखला जेल में काटे. जाहिर तौर पर ये दिन रिया के लिए सबसे मुश्किल साबित हुए होंगे. लेकिन रिया अकेली ऐसी महिला सेलिब्रिटी नहीं हैं जिन्हें गंभीर आरोपों के चलते जेल में सजा काटनी पड़ी. उनसे पहले भी बॉलीवुड की कुछ अभिनेत्रियां जेल जा चुकी हैं. नजर डालते हैं ऐसी ही अभिनेत्रियों पर...
1) मोनिका बेदी


अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम की गर्लफ्रेंड रह चुकीं मोनिका बेदी को 2006 में 4 साल की सजा सुनाई गई थी. सलेम के साथ उन्हें अवैध तरीके से फर्जी दस्तावेजों के साथ पुर्तगाल में दाखिल होने का दोषी पाया गया था. लिस्बन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद 4 साल तक मोनिका जेल में रहीं. 2010 में सजा काटकर मोनिका जेल से रिहा ज़रूर हो गईं लेकिन उनका फ़िल्मी करियर तबाह हो गया. 'सुरक्षा', 'प्यार इश्क और मोहब्बत', 'जोड़ी नंबर 1' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं मोनिका ने 2013 में सीरियल 'सरस्वतीचंद्र' से वापसी करने की कोशिश की लेकिन अब वह गुमनाम हैं.
2) पायल रोहतगी


सोशल मीडिया पर अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर पायल को 2019 में जेल की हवा खानी पड़ी थी. गांधी-नेहरु परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के चलते उन्हें राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. उन्हें आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया था लेकिन फिर जमानत मिलने के बाद पायल रिहा हो गई थीं.
3) श्वेता बसु प्रसाद


कभी चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं श्वेता का 2014 में सेक्स रैकेट में नाम सामने आने पर बॉलीवुड में हंगामा मच गया था. उन्हें हैदराबाद पुलिस ने एक होटल से सेक्स रैकेट चलाते हुए रंगे हाथ पकड़ा था और फिर 59 दिन के लिए रेस्क्यू होम भेज दिया था. हालांकि, बाद में इस मामले में श्वेता को क्लीन चिट मिल गई थी जिसके बाद श्वेता ने दोबारा अपने फिल्मी करियर पर फोकस करना शुरू किया. 2019 में रिलीज हुई 'द ताशकंद फाइल्स' में उनके काम को काफी सराहा गया था. वह हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'सीरियस मैन' में भी नजर आई हैं जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में हैं.
4) प्रेरणा अरोड़ा


'रुस्तम', 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा', 'पैडमैन' और 'परी' जैसी फिल्मों की प्रोड्यूसर रह चुकीं प्रेरणा अरोड़ा को धोखाधड़ी के मामले में 2019 में गिरफ्तार किया गया था. उनपर फिल्म प्रोड्यूसर वाशु भगनानी से 3 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप लगे थे जिसके बाद उन्हें तकरीबन 8 महीने जेल में बिताने पड़े थे. प्रेरणा अब रिहा हो चुकी हैं और बतौर प्रोड्यूसर दोबारा अपने करियर पर फोकस कर रही हैं.