Salman Khan Launched Actress: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को सिनेमा के सबसे बड़े दिलवाले अभिनेता के तौर पर जाना जाता है. सलमान अपनी दरियादिली के लिए मशहूर हैं. सलमान आम लोगों की तो मदद करते ही हैं. इसके अलावा वो कई अभिनेत्रियों को फिल्मों में भी लॉन्च कर चुके हैं. उन्होंने जरीन खान (Zareen Khan), स्नेहा उल्लाल, अनीता हसनंदानी, आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) से लेकर सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) तक, कई और कलाकारों को बॉलीवुड में लॉन्च किया है. इन सब के अलावा सलमान अब बिग बॉस फेम शहनाज़ गिल को भी फिल्म में लॉन्च कर रहे हैं.


शहनाज गिल


मनोरंजन की दुनिया में पंजाबी कटरीना के नाम से मशहूर शहनाज गिल आए दिन सोशल मीडिया पर अपने फोटोज डालकर बिजली गिराती रहती हैं. बिग बॉस से चर्चा में आईं शहनाज गिल को सलमान खान ने बॉलीवुड में काम करने का एक बड़ा मौका दिया है. जी हां वो सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में नजर आने वाली हैं.


जरीन खान


जरीन खान को सलमान खान ने अपनी फिल्म वीर में बतौर लीड एक्टेरस कास्ट किया था. हालांकि जरीन खान बालीवुड में कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं. उन्होंने कुछ ही फिल्मों में काम किया. इसके बाद वो फिल्मी पर्दे से लगभग गायब हो गईं.


स्नेहा उल्लाल


हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जब स्नेहा उल्लाल ने एंट्री की तो फिल्मी गलियारों में वो दूसरी ऐश्वर्या राय के नाम से मशहूर हो गई थीं. स्नेहा को सलमान खान ने फिल्म लकी: नो टाइम फोर लव से ब्रेक दिया. इसके बाद उन्होंने कुछ और फिल्में की, लेकिन उनका जादू दर्शकों पर नहीं चल सका.


अनिता हस्सनंदनी


मशहूर टीवी एक्ट्रेस अनिता हस्सनंदनी सलमान खान के बेहद नजदीक रह चुकी हैं. इसी नजदीकी के चलते सलमान ने उन्हें अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म हीरो में काम करने का मौका दिया था. ये फिल्म आथिया शेट्टी और सूरज पंचोली की भी पहली फिल्म थी. इस फिल्म के बाद अनिता हस्सनंदनी ने कोई खास कमाल नहीं किया. इस फिल्म से ही सलमान ने अथिया और सूरज पंचोली को लॉन्च किया था.


इन दिनों सलमान खान (Salman Khan) मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) और कभी ईद कभी दिवाली (Kabhi Eid Kabhi Diwali) में बिजी हैं. टाइगर 3 में वो एक बार फिर कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ धमाल मचाने को तैयार हैं. टाइगर 3 ईद (Eid) 2023 के मौके पर रिलीज की जाएगी.


संजय कपूर की एक 'न' ने Salman Khan को बड़े पर्दे पर करा दिया था हिट, मामला हैरान कर देगा


Kareena Kapoor Khan की कौन सी बात सारा अली खान को करती है प्रेरित, एक्ट्रेस ने खुद किया था खुलासा