एक दर्दनाक हादसे ने Mahima Chaudhry का बर्बाद कर दिया था फिल्मी करियर, रोशनी से दूर अंधेरे कमरे में बितानी पड़ी थी जिंदगी
Mahima Chaudhry Life: महिमा चौधरी आज कैंसर से जंग लड़ रही हैं. कम ही लोग जानते होंगे की महिमा की जिंदगी में एक ऐसी दर्दनाक घटना घट चुकी हैं जिसने उनका फिल्मी करियर ही बर्बाद करके रख दिया था.
![एक दर्दनाक हादसे ने Mahima Chaudhry का बर्बाद कर दिया था फिल्मी करियर, रोशनी से दूर अंधेरे कमरे में बितानी पड़ी थी जिंदगी before the breast cancer Mahima Chaudhry suffered horrific accident which ruined her bollywood career एक दर्दनाक हादसे ने Mahima Chaudhry का बर्बाद कर दिया था फिल्मी करियर, रोशनी से दूर अंधेरे कमरे में बितानी पड़ी थी जिंदगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/17/b78087c9659beb0652e4d44fbc6d89ed_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahima Chaudhry Untold Story: महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) के कैंसर की खबर ने उनके फैंस को काफी निराश कर दिया था. हालांकि एक्ट्रेस इस बीमारी से उबर रही हैं और उम्मीद है कि पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद वो फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर से अपनी वापसी करें. महिमा (Mahima Chaudhry) के मुस्कुराते हुए चेहरे को आप सभी ने देखा है. बेहद जिंदादिल और एक बिंदास महिला के तौर उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी छवि बनाई है, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि इस मुस्कुराते चेहरे के पीछे कितने दर्द छुपे हैं. महिमा का पहला प्यार जहां अधूरा रह गया तो वहीं करियर के पीक पर आने के बाद एक दर्दनाक हादसे ने उनकी पूरी जिंदगी बर्बाद कर रख दी.
महिमा चौधरी की अधूरी प्रेम कहानी:
जी हां फिल्म 'परदेस' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली महिमा चौधरी, खिलाड़ी लिएंडर पेस को दिल दे बैठी थीं. मीडिया में दोनों की मोहब्बत की खबरें खूब चर्चा में रहने लगीं. इसी बीच लिएंडर पेस का झुकाव अभिनेत्री रिया पिल्लई की तरफ भी बढ़ने लगा. महिमा को दोनों की नजदीकियां रास नहीं आईं और लिएंडर पेस से उनका ब्रेकअप हो गया.
असफल रही शादी:
महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) ने साल 2006 में आर्किटेक्ट बिजनेसमैंन बॉबी मुखर्जी संग शादी रचा ली. इनकी एक बेटी एरियाना भी हैं. बॉबी और महिमा की शादीशुदा जिंदगी खुशहाल चल ही रही थी कि 2013 इनके अलगाव की खबर भी आ गई. महिमा ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनकी शादी टूटने के पीछे कारण क्या था. महिमा ने बताया था कि बॉबी के साथ उनके काफी मतभेद होने लगे थे. मुश्किल दिनों में भी बॉबी महिमा के साथ नहीं खड़े हुए जिसके चलते दोनों ने एक दूसरे को तलाक दे दिया.
दर्दनाक हादसे ने बर्बाद किया फिल्मी करियर
पति से तलाक के बाद महिमा ने एक बार फिर से बॉलीवुड में कमबैक करने की कोशिश की लेकिन कोई अच्छा प्रोजेक्ट उनके हाथ नहीं लग पाया. वहीं एक इंटरव्यू में महिमा ने अपने साथ हुए एक दर्दनाक हादसे का भी खुलासा किया था, जिसने उन्हें शारीरिक और मानसिक तौर पर काफी तोड़ कर रख दिया था. महिमा उन दिनों प्रकाश झा के निर्देशक में बन रही फिल्म 'दिल क्या करे' की शूटिंग कर रही थीं. इस फिल्म में अजय देवगन और काजोल के साथ वो नजर आई थीं. महिमा उस समय बेंगलुरु में थीं. एक दिन जब वह शूट पर जा रही थीं तभी एक ट्रक ने उनकी कार को तेजी से टक्कर मार दी. ये एक्सीडेंट इतना भीषण था कि कार के शीशे टूटकर महिमा के चेहरे में धंस गए. उस वक्त महिमा के बचने की भी कम ही उम्मीद थी. जैसे-तैसे महिमा अस्पताल पहुंचीं जहां डॉक्टर्स ने उनका इलाज किया.
एक्सीडेंट के बाद चेहरे से निकले 67 कांच के टुकड़े
महिमा ने अपने इस इंटरव्यू में बताया था कि एक्सीडेंट के बाद जब उन्होंने पहली बार आईना देखा तो उनके होश उड़ गए थे. उनके पूरे चेहरे पर सिर्फ टांकों के निशान थे. डॉक्टर ने उनकी सर्जरी कर कांच के 67 टुकड़े उनके चेहरे से निकाले थे. महिमा को रोशनी में रहने से बिल्कुल मना कर दिया गया था जिसके चलते वो अंधेरे कमरे में काफी दिनों तक रहीं. सूरज की या किसी भी तरह की लाइट उनके चेहरे पर निशान बना सकती थीं जिसके चलते उन्होंने खुद को अंधेरे कमरे में कैद कर लिया.
अब कैंसर को मात देकर करने जा रही हैं वापसी
इस हादसे से पहले महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) के हाथ में कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट थे लेकिन चेहरा खराब हो जाने के चलते मेकर्स ने उनसे काम वापस ले लिया. इन मुश्किल घड़ी में अजय देवगन (Ajay Devgn), महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) के साथ खड़े रहे. इस हादसे के बाद से महिमा अपनी जिंदगी में दोबोरा सेटेल हो ही रही थीं कि अब उनके कैंसर की खबर ने उन्हें तोड़ कर रख दिया. हालांकि महिमा इस बीमारी को भी मात देकर वापसी कर रही हैं.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)