VIDEO: कैटरीना कैफ के ‘काला चश्मा’ गाने को राजकुमार राव ने बदला ‘जगराता’ अवतार में
नई दिल्ली: पिछले साल रिलीज हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘बार बार देखो’ का सुपरहिट गाना ‘काला चश्मा’ तो आपको याद ही होगा. अब इसी हिट गाने को एक बार फिर नए अंदाज में पेश किया गया है.
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और श्रुति हासन की अपकमिंग फिल्म ‘बहन होगी तेरी’ में इस गाने की धुन पर भक्ति सॉन्ग बनाया गया है. फिल्ममेकर्स ने फिलहाल गाने का टीजर लॉन्च किया है. गाने के बोल हैं ‘जय मां’ माता के दरबार में गाए जा रहे इस गाने को सुनकर आप भी इसके फैन हो जाएंगे.
इस गाने को सुनने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ट्वीट किया और फिल्म की टीम को बधाई दी. उन्होंने लिखा, “काला ‘चश्मा’ से ‘मां’ गुड लक टीम बहन होगी तेरी.”
From #kalachashma to MAA !???? Good luck to team #behenhogiteri n @amul_mohan https://t.co/LxDbahvlL0
— Sidharth Malhotra (@S1dharthM) March 29, 2017
माता के ‘जगराता’ में गाए गए इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन अजय के पन्नालाल ने किया है. इसमें टेलिविजन एक्टर और बिग बॉस से मशहूर हुए गौतम गुलाटी भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे. आपको बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर अभी रिलीज नहीं किया गया है. पहले इस गाने को ही जारी कर दिया गया है.
यहां देखें गाना.....