दिल्ली: सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सितारे अकसर ट्रोल होते देखे गये है. ये ट्रोल किसी के लिए परेशानी की बड़ी वजह बन जाते है तो कोई इसे हंसते-हंसते अपनी जिंदगी का एक हिस्सा मान झेल लेता है. फिल्मी दुनिया में जितना कठिन अपना नाम बनाना है उतना ही कठिन इस इंडिस्ट्री में सरवाइव करना और ट्रोल को झेलना है.
किरदार निभाने वाला अभिनेता/अभिनेत्री कितना भी बड़ा क्यों ना हो एक अच्छी फिल्म उसको अगर उंचाई पर ले जाती है तो वहीं एक बुरी फिल्म लोगों के टाइमपास का जरिया बन जाता है. लोग उन्हें और उनकी फिल्म से जुड़ी बातों को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल करते हैं और उन पर ताने कसते हुए तरह तरह की टिप्पणी करते हैं. कई सितारे इसका शिकार होते देखे गये है. अभीषेक बच्चन, वरुण धवन, अनाया पांडे, सोनम कपूर, आलिया भट्ट समेत अन्य अपनी फिल्मों और किरदारों के चलते ट्रोल होते देखें गये है.
वहीं, इन दिनों सोशल मीडिया पर फिल्मी सितारे किसी ना किसी कारण के चलते ट्रोल हो ही जाते है. कभी अपनी फिल्मों को लेकर, कभी मामलों में अपने बयानों को लेकर तो कभी अपने इंटरव्यू या किसी चेट शो को लेकर. सोशल मीडिया एक ऐसा जरिया है जो कोई भी कही भी वक्त किसी को भी अपनी बात पहुंचा सकता है.
फिल्मी जगत के कुछ सितारे पिछले दिनों बॉलीवुड में ड्रग मामले और सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले के बाद ट्रोल का शिकार हुए थे. सोनम कपूर, शाहीन भट्ट को इस मामले में तरह-तरह के मैसेज मिले थे जिन्हें उन्होंने शेयर किया था. इन मैसेज में शाहीन भट्ट और सोनम कपूर को जान से मारने और रेप की धमकी दी गई थी. तो कुछ लोग उन्हें मामले में दृढ़ता से खड़ें रहने को प्रेरित करते रहें.
सितारे खुद को ट्रोल होने पर असाहय महसूस कर उसे नजरअंदाज करते हैं तो कुछ हंसत-हंसते जवाब दे देते है. वहीं कुछ अपने पोस्ट पर कमेंट सेक्शन और मैसेज को बंद कर देते है.
यह भी पढ़ें.
तनाव से जूूझ रही सुशांत की बहन भगवत गीता का ले रहीं सहारा, पढ़ें पूरी खबर
अंकिता लोखंडे ने शेयर की बॉयफ्रेंड के साथ बेहद प्यारी तस्वीर, देखें