कोलकाता : केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सेंसर बोर्ड) के क्षेत्रीय दफ्तर ने आम आदमी पर पड़े नोटबंदी के प्रभावों की थीम पर बनी बंगाली फिल्म ‘शून्योता’ की रिलीज टाल दी और आगे के फैसले के लिये इसे सीबीएफसी अध्यक्ष को भेजा है.
निर्देशक सुवेंदू घोष ने दावा किया कि ‘‘शून्योता’’ नोटबंदी पर बनी पहली फिल्म है और इसे 31 मार्च को रिलीज किया जाना था.
सीबीएफसी क्षेत्रीय दफ्तर ने एक खत में फिल्म के निर्माताओं को बताया, ‘‘निरीक्षण समिति ने 27 मार्च को फिल्म देखी थी. सार्टीफिकेट को लेकर क्योंकि समिति के सदस्यों की राय अलग-अलग थी इसलिये प्रमाणन नियमों के मुताबिक इस मामले को सीबीएफसी के फैसले के लिये सीबीएफसी अध्यक्ष को संदर्भित किया जा रहा है.’’
सीबीएफसी के क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित खत में कहा गया है, ‘‘सर्टिफिकेशन के संदर्भ में जैसे ही इस दफ्तर को सीबीएफसी अध्यक्ष के दफ्तर से कोई जानकारी मिलेगी आपको सूचित किया जायेगा.’’
नोटबंदी पर बनी बंगाली फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने लगाई रोक
एजेंसी
Updated at:
29 Mar 2017 11:33 PM (IST)
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -