Best 3 Black and White Movies: भारतीय सिनेमा का शुरुआती दौर ब्लैक एंड व्हाइट का था लेकिन कई सालों के बाद सिनेमा रंगीन हो गया. फिल्मों में बहुत सारा इंप्रोवाइज एक्टिंग और फिल्मों में किया गया. अब फिल्में वीएफएक्स के आधार पर बनाई जाती हैं जिन्हें लोग पसंद करते हैं. लेकिन बहुत से लोग पुरानी फिल्मों को ही देखना पसंद करते हैं.


अगर आपको ब्लैक एंड व्हाइट फिल्में देखना पसंद करते हैं और बेस्ट फिल्म देखना चाहते हैं तो यहां आपके लिए तीन बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट लाए हैं. इन फिल्मों को देखकर आपको हिंदी सिनेमा का अलग ही अनुभव होगा. हालांकि, इसमें एक हॉलीवुड फिल्म भी है.


बेस्ट ब्लैक एंड व्हाइट फिल्में


ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों तो कई बेहतरीन फिल्में शामिल हैं जिन्हें आप देख सकते हैं. लेकिन यहां सिर्फ 3 फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्हें जब मौका मिले तो एक बार जरूर देखें.




'नायक: द हीरो' (1966)


साल 1966 में सत्यजीत रे की फिल्म नायक: द हीरो में शर्मिला टैगोर और उत्तम कुमार जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आए. फिल्म की आधे से ज्यादा कहानी ट्रेन पर ही दिखाई गई है. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में और अमेजॉन प्राइम वीडियो पर सबस्क्रिप्शन के साथ देख सकते हैं.




'प्यासा' (1957)


साल 1957 में आई फिल्म प्लासा में गुरुदत्त और वहीदा रहमान जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म में माला सिन्हा का भी रोल था और इसी फिल्म से उन्हें पहचान मिली थी. इस फिल्म का आनंद आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर उठा सकते हैं. फिल्म में आपको एक अनोखी लेकिन प्यारी सी लव स्टोरी देखने को मिलेगी.




'12 एंग्री मैन' (1957)


साल 1957 में आई हॉलीवुड फिल्म 12 एंग्री मैन में 12 लोगों की अलग-अलग परेशानियों को दिखाने और समझाने की कोशिश की गई है. फिल्म थोड़ी स्लो है लेकिन अगर आप समझेंगे तो फिल्म से बंध जाएंगे. इस फिल्म को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर सबस्क्रिप्शन के साथ देखें.


यह भी पढ़ें: Anant Ambani Wedding: अपनी बारात में ‘आजा माही’ गाने पर खूब नाचे दूल्हे राजा, देखें अनंत अंबानी का डांस वीडियो