Murder Mystery Movies: कई लोगों को क्राइम थ्रिलर फिल्में देखना काफी पसंद होता है. उनमें मनोरंजन के साथ सस्पेंस होने से फिल्म के प्रति लोगों का इंटरेस्ट और बढ़ जाता है. तो चलिए आज हम आपके लिए लाए हैं ऐसी बेहतरीन क्राइम थ्रिलर बेस्ड फिल्में जिन्हें देख आपका दिन बन जाएगा.


अ काइंड ऑफ मर्डर - अमेजन प्राइम
इसी नाम की किताब पर आधारित ये फिल्म काफी इंटरेस्टिंग है. इस फिल्म में पैट्रिक विल्सन, जेसिका बायल, एडी मार्सन, हैली बेनेट, और विन्सेंट कार्तिसेर लीड रोल में हैं. वहीं फिल्म की कहानी काफी इंटरेस्टिंग है जो आपको जरूर पसंद आने वाली है.


वेन माइकल कॉल्स - प्लेक्स टीवी
1992 में आई ये क्राइम थ्रिलर फिल्म है जिसमें एक महिला को अपने 15 साल पहले मरे हुए पति का कॉल आता है और इस तरह से ये सीरीज आगे बढ़ती है. इस सीरीज में माइकल डगलस, एलिजाबेथ एशले और बेन गजारा लीड रोल में हैं.


ब्रिक - अमेजन प्राइम वीडियो
ये मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म में ड्रग्स और विश्वासघात की कहानी को दिखाया गया है. इस फिल्म में सस्पेंस और मनोरंजन का भरपूर मेल है.


मर्डर ऑन द ओरिएंट एक्सप्रेस - डिज्नी+हॉटस्टार
2017 में आई ये फिल्म अगाथा क्रिस्टी की नोबेल पर आधारित है. इस फिल्म में जूडी डेंच, पेनेलोप क्रूज, जॉनी डेप, मिशेल फिफर और जोश गाड लीड रोल में हैं. वहीं फिल्म की बात करें तो इसमें एक बिजनेसमैन के मर्डर की मिस्ट्री को बड़े ही दिलचस्प तरीके से सॉल्व करते हुए दिखाया जाएगा.


अ नाइटमेयर ऑन फिल्म स्ट्रीट - अमेजन प्राइम वीडियो, एप्पल टीवी
2010 में रिलीज हुई ये फिल्म सस्पेंस, मिस्ट्री, सुपर नेचुरल एलिमेंट और रिवेंज का डबल डोज है. फिल्म की कहानी काफी इंटरेस्टिंग है जिसे देख आपके होश उड़ जाएंगे.


द ऑल ट्रुथ - अमेजन प्राइम वीडियो
कीनू रीव्स और रेनी जेल्वेगर स्टारर ये फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी. जिसमें 17 साल का लड़का अपने ही पिता के मर्डर के इल्जाम में फंस जाता है. जिसके बाद इसकी असल कहानी शुरू होती है.


गोन - यूट्यूब, गुगल प्ले मूवी
2012 में रिलीज  हुई इस फिल्म में एक सीरियल किलर से अपनी बहन को बचाने की एक लड़की की कहानी को बड़े ही दिलचस्प तरीके से बताया गया है.


यह भी पढ़ें: Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan BO Collection: पठान के सामने फ़ुस्स हुए भाईजान, पहले दिन की कमाई जान रो पड़ेंगे