बॉलीवुड एक्टर इरफान खान आज 54 साल की उम्र में कैंसर से लड़ते समय जिंदगी की जंग हार गए. इरफान खान लंबे समय से न्यूरोक्राइन ट्यूमर से ग्रसित थे. इरफान खान ने इस रेयर कैंसर से करीब दो साल लंबी जंग लड़ी, लेकिन अंत में वो इसके आगे हार गए.
आज भले ही इरफान खान हमारे बीच नहीं हैं लेकिन अपनी फिल्मों के जरिए वो हमेशा दर्शकों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे. यूं तो इरफान खान जिस फिल्म में काम करते थे उसे खास बना देते थे. लेकिन कुछ फिल्में ऐसी हैं जो उनकी सबसे बेहतरीन फिल्में हैं जो हमेशा याद की जाएंगी. ये हैं इरफान खान की सबसे बेहतरीन फिल्में...
1. पान सिंह तोमर - साल 2012 में आई इस फिल्म के लिए इरफान को खूब तारीफे मिलीं और उनकी बेस्ट फिल्म की लिस्ट में इस फिल्म का नाम सबसे पहले आता है. इस फिल्म ने सिर्फ क्रिटिक्स का ही दिल नहीं जीता था बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी सफलता हासिल की थी. इतना ही इस फिल्म के लिए इरफान खान को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी दिया गया था. फिल्म के प्लॉट की बात करें तो ये फिल्म ठाकू पान सिंह तोमर की जिंदगी पर आधारित थी. इस फिल्म का निर्देशन तिग्मांशु धूलिया ने किया था.
2. द लंच बॉक्स - इरफान खान स्टारर फिल्म लंच बॉक्स उनकी सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है, इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म में इरफान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेमिसाल जोड़ी एक साथ नजर आई थी. इस फिल्म का निर्देशन रितेश बत्रा ने किया था.
3. मकबूल - साल 2003 में आई फिल्म मकबूल ने इरफान खान को एक अलग पहचान दिलाई थी. शेख्सपीयर के क्राइम ड्रामा पर विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उन्होंने दमदार एक्टिंग का नमूना पेश किया था. इस फिल्म में इरफान के साथ तबू और पंकज कपूर के साथ नजर आए थे.
4. ये साली जिंदगी - इरफान खान की अगर सबसे बेहतरीन फिल्मों की बात हो तो उनकी इस फिल्म का जिक्र आए बिना नहीं रह सकता. जिंदगी के उतार चढ़ाव को लेकर बनी ये गैंगस्टर ड्रामा उनकी शानदार फिल्मों में से एक थी. उनकी इस फिल्म में उनके साथ चित्रांगदा सिंह नजर आईं थी. इस फिल्म का निर्देशन सुधीर मिश्रा ने किया था.
5. करीब करीब सिंगल - इरफान खान अपनी फिल्मों में डायलॉग्स से ज्यादा अपनी आंखों से बातें करते नजर आते हैं. इरफान खान की ये फिल्म भी उनकी इसी अदाकारी का नमूना इस फिल्म में एक बेहद खूबसूरत प्रेम कहानी दिखाई गई है जिसमें कोई भी किसी को पाने के लिए बेताब नहीं है. इस फिल्म में इरफान को स्क्रीन पर देखना बेहद मजेदार है.
6. हिंदी मीडियम - साल 2017 में रिलीज हुई उनकी फिल्म हिंदी मीडियम उनकी बेहतरीन फिल्मों में शुमार है. इसी फिल्म के बाद ही उन्हें अपनी इस रेयर बीमारी के बारे में पता चला था. इस फिल्म में इरफान खान एक ऐसे पिता के किरदार में थे जो अपने बच्चे को बेहतरीन शिक्षा देने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाता है. इस फिल्म की सीक्वल अंग्रेजी मीडियम हाल ही में रिलीज हुआ है. जो इरफान खान की आखिरी फिल्म साबित हुई.
7. हैदर - इरफान खान चाहे फिल्म में लीड रोल में नजर आ रहे हों या फिर कैमियो में वो अपने किरदार से एक अलग छाप छोड़ते थे. विशाल भारद्वाज की ही फिल्म हैदर में इरफान खान एक छोटे किरदार में थे लेकिन उन्होंने अपने इस किरदार को यादगार बना दिया.
8. पीकू - दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के साथ इरफान खान इस फिल्म में नजर आए थे. इस फिल्म में दीपिका और अमिताभ के साथ उनकी कैमेस्ट्री को दर्शकों ने खूब इंजॉय किया था.