निर्देशक माजिद मजिदी बोले, ईरान से बाहर फिल्म शूट करने के लिए भारत सबसे पसंदीदा जगह
मजिदी अपनी पहली हिन्दी फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ के प्रमोशन करने के लिए हाल में कोलकाता में थे. उन्होंने कहा कि जबतक सांस्कृतिक संपर्क नहीं हो, फिल्मकार के लिए अपने देश से बाहर जाना मुश्किल होता है.
कोलकाता: ईरानी फिल्मकार माजिद मजिदी ने कहा कि वह अपने देश के बाहर अगर कहीं शूटिंग करना चाहते हैं तो भारत उनकी पसंदीदा स्थानों की सूची में सबसे ऊपर है, क्योंकि दोनों देशों में बहुत सारी सांस्कृतिक समानताएं हैं.
मजिदी अपनी पहली हिन्दी फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ के प्रमोशन करने के लिए हाल में कोलकाता में थे. उन्होंने कहा कि जबतक सांस्कृतिक संपर्क नहीं हो, फिल्मकार के लिए अपने देश से बाहर जाना मुश्किल होता है.
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास ईरान में एक जगह है, जिसका नाम बलूच है. यह भारतीय संस्कृति के बहुत करीब है. मैंने अपनी पहली फिल्म वहीं शूट की थी.’’
मजिदी ने कहा कि बलूच भी रीति-रिजावों के मुताबिक भारत जैसा महसूस करते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ये सभी कारक मुझे सोचने पर मजबूर करते हैं कि अगर मैं ईरान के बाहर फिल्म बनाना चाहूंगा तो भारत मेरी सबसे पसंदीदा जगह होगी.