Bhabhi Ji Ghar Par Hai Episode Update:  Bhabhi Ji Ghar Par Hai काफी सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. 'भाभी जी घर पर हैं' के सभी किरदार विभूति नारायण यानि आशिफ शेख, तिवारी जी यानि रोहिताश्व गौड (Rohitashv Gour), 'अंगूरी भाभी' शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) और अनीता भाभी यानि नेहा पेंडसे (Nehha Pendse) ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है. अगर आप भी शो के बहुत बड़े फैन हैं और लेटेस्ट एपिसोड देखना भूल गए हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Bhabhi Ji Ghar Par Hai के एपिसोड का अपडेट...


भाभी जी के लेटेस्ट एपिसोड में विभु डेविड से कहता है कि हम पैसे आखिर रखेंगे कहाँ . डेविड कहता है कि हम घर में रहेंगे इतने में  विभु कहता है कि अनु सीसीटीवी की तरह है जिससे उसे पैसे के बारे में पता चल जाएगा. डेविड कहता है तो मुझे ऐसी जगह बताओ जहां तुम्हारी पत्नी नहीं दिखेगी


उधर अनु टीका टिल्लू से पूछती है कि क्या तुमने अपना काम किया. इसका जवाब देते हुए टीका हाँ करते हुए कहता है उन्हें उस भिखारी के लिए भी 500 रुपये भी मिले हैं.  अनु उन दोनों से कहती है बहुत बढ़िया बस देखो कोई भिखारी नहीं बचा. उधर विभु तिवारी के घर का दरवाजा खटखटाता है और कहता है कि यहाँ कोई है. अंगूरी बाहर आती है और भिखारी को यहाँ से जाते हुए देखती है.दोनों तिवारी के घर से किसी को बुलाने लगते हैं और अंगूरी बाहर आ जाती है.






अंगूरी उन दोनों से कहती है कि क्या हमारे पास पैसों की फैक्ट्री लगी है, तभी डेविड विभूति को बाहर निकालने के लिए कहता है. इतने अम्मा जी आती हैं और दोनों को छड़ी से पीटना शुरू कर देती है. उधर कमरे में बंद तिवारी जी कई बार अम्माजी औऱ अंगूरी को समझाने की कोशिश करते हैं. उधर तिवारी और विभूति घर में फिर से पैसों का जिक्र करते हैं और डेविड कहता है कि वो अपनी सारी जायदाद बहू के नाम कर देगा और दोनों मज़ाक करने लगते हैं.


इसके बाद विभु और डेविड भिखारी के वेश में तिवारी के घर के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे तबी अनु, अम्माजी और अंगूरी उनके पीछे खड़ी रहती हैं. अनु कहते हैं माफ करना तुम चोर हो या भिखारी तुम चोर की तरह अंदर घुसने की कोशिश क्यों कर रहे हो. डेविड और विभु मुड़कर उन्हें देखते हैं. डेविड कहता है कि हम भीखारी हैं तो टील्लू बोलता है भिखारी को साफ करने की मुहीम चल रही है, धुनाई तो होगी. फिर विभू कहता है हम चोर हैं अनीता कहती है चोर को तो मैं अपने हाथों से पीटूंगी. फिर सब मिलकर दोनों को पीटने लगते हैं. फिर विभूति और डेविड अपनी सच्चाई बता देते हैं, जिसे सुनकर सभी के होश उड़ जाते हैं. 






उधर तिवारी बताता है कि वो एक बाबा के कहने पर ऐसा कर रहा है. अंगूरी कहती है कि आपने मेरे लिए सब कुछ किया. तिवारी कहता है तुम मेरे सबसे अच्छे खजाने हो और मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूंतुम मेरे सबसे अच्छे खजाने हो और मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं. इतने में अम्मा जी कहती है धोखेबाज बाबा के कहने पर इतना किया तूने तो तिवारी कहता है उन्होंने मेरे से कोई पैसे नहीं लिए हैं, वो धोखेबाज नहीं हैं. तभी बाबा का फोन बजता है और वो गाली देते हुए कहते हैं कि दान करना बंद कर तेरी बीवी अब सुरक्षित है और तिवारी खुश हो जाता है...


Bhabhi Ji Ghar Par Hai Episode Preview: अंगूरी भाभी की अम्मा जी ने की विभूति और चाचा की जमकर पिटाई!


Shark Tank India के जज अनुपम म‍ित्तल की वाइफ पर टिकी सबकी निगाहें, Bigg Boss में आ चुकी हैं नज़र, जानिए कौन हैं वो?