Bhabi Ji Ghar Par Hai 9th February 2022 Episode: 'भाबी जी घर पर हैं' में मॉडर्न ड्रेस पहन 'टीका' संग डिस्को चलीं 'अंगूरी भाबी'
Bhabi Ji Ghar Par Hai Latest Episode: भाबी जी घर पर हैं ( Bhabi Ji Ghar Par Hai) शो पिछले काफी सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है.
![Bhabi Ji Ghar Par Hai 9th February 2022 Episode: 'भाबी जी घर पर हैं' में मॉडर्न ड्रेस पहन 'टीका' संग डिस्को चलीं 'अंगूरी भाबी' Bhabi Ji Ghar Par Hai 8th February 2022 Episode Bhabi Ji Ghar Par Hai latest Episode written update Aasif Sheikh Shubhangi Atre Rohitashv Gour Bhabi Ji Ghar Par Hai 9th February 2022 Episode: 'भाबी जी घर पर हैं' में मॉडर्न ड्रेस पहन 'टीका' संग डिस्को चलीं 'अंगूरी भाबी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/09/8863248fb3ab34fdee81c4d0457b084e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhabi Ji Ghar Par Hai Latest Episode: भाबी जी घर पर हैं ( Bhabi Ji Ghar Par Hai) शो पिछले काफी सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. 'भाबी जी घर पर हैं' के सभी किरदार विभूति नारायण यानि आशिफ शेख (Aasif Sheikh), तिवारी जी यानि रोहिताश्व गौड (Rohitashv Gour), 'अंगूरी भाभी' शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) और अनीता भाभी यानि नेहा पेंडसे (Nehha Pendse) अपने-अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीतते आए हैं. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Bhabi Ji Ghar Par Hai 9th February 2022 Episode का अपडेट...
भाबी जी घर पर हैं के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है अम्मा जी से... अम्माजी तिवारी के घर जाती हैं. तिवारी ने अम्माजी को वेस्टर्न ड्रेस में देखा तो चौंक गए. अम्माजी कहती हैं कि अगर तुम कुछ कहोगे तो मैं तुम्हें मार दूंगा. तिवारी कहते हैं कि तुम कौन हो. अम्माजी उसके पास जाती हैं और थप्पड़ मारती हैं. तिवारी जी अभी भी नहीं पहचानते हैं और कहते हैं कि तुम कौन हो और क्यों मार रहे हो. इतने पर अम्माजी कहती हैं मैं तुम्हारी माँ रामकली हूँ बैल... इस पर तिवारी जी कहते हैं कि अम्मा तुमने ऐसे कपड़े क्यों पहन रखे हैं, ये अच्छा नहीं लग रहा है. अम्माजी कहती हैं कि आप कौन होते हैं जो मुझे बताते हैं कि क्या पहनना है. इतने में अंगूरी कहती हैं अम्माजी चिल करिए...
अम्माजी कहती हैं चलो खरीदारी के लिए चलते हैं. इतने में तिवारी अंगूरी से कहते हैं कि जाओ हमारे लिए नाश्ता लेकर आओ. इतने में अंगूरी कहती हैं चुप करिए हमें स्वीहार्ट कहकर बुलाइए जैसे मॉडर्न लोग एक-दूसरे को बुलाते हैं. इतने में अंगूरी कहती हैं मैने नाश्ता बना दिया है इसे गर्म कर लीजिए और खुद खा लीजिए. ये मॉडर्न लोगों की शैली है औऱ दोनों चली जाती हैं.
उधर अनु फोन पर बात करते हुए तिवारी जी के बारे में ही बोलती हैं, तभी तिवारी जी वहां आ जाते हैं. तिवारी जी अंदर आते हैं और कहते हैं भाबी जी क्या आप अंगूरी को ये मॉडर्न बनने की शिक्षा देना बंद कर सकते हैं. इस पर अनु साफ इंकार कर देती हैं और कुछ देर मनाने के बाद तिवारी वापस मुंह लटका कर चले जाते हैं.
View this post on Instagram
उधर तिवारी अंगूरी और अम्माजी के मॉडर्न होने के बाद से काफी परेशान था. तिवारी और विभूति बैठकर शराब पी रहे होते हैं. उस दौरान दोनों एक-दुसरे को अपना दर्द बयां करते हैं. विभूति बताता कि किस तरह से भाबी जी और अम्मा जी उसे अपने साथ ले गए 5 स्टार होटल में और जी भरकर खाया. तिवारी ने जब बिल के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया 12,500, जिसके बाद उन्हें बर्तन तक धोने पड़े, क्योंकि उनके पास सिर्फ 10,000 ही थे.
उधर अंगूरी तैयार होकर हॉल में निकलती है तो तिवारी पूछते हैं कि कहां जा रही हो. अंगूरी कहती हैं कि मैं अपने दोस्त के साथ जा रही हूं तभी टीका लड़की बनकर घर में आता है और अंगूरी की तारीफ करता है. तिवारी पूछता है कि तुम कौन हो तो अंगूरी कहती है ये मेरी दोस्त है और मैं इसके साथ मंदिर जा रही हूं तो तिवारी चिल्लाता है, इस पर अंगूरी कहती है क्यों मदिंर नहीं जा सकते तो चलो डिस्को चलते हैं. इतना कहकर टीका तिवारी को चिढ़ाते हुए अंगूरी के साथ घर से बाहर निकल जाता है...
'छोटी दीपिका' के फैन हुए Ranveer Singh ने दिए ऐसा रिएक्शन, 'लीला जैसी कोई नहीं'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)