'भाबी जी घर पर हैं' पिछले 7 सालों से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है. शो में अनीता भाभी का किरदार एक बार फिर से बदला जा चुका है. शो के बाकी किरदार विभूति नारायण यानी आशिफ शेख, तिवारी जी यानी रोहिताश्व गौड, 'अंगूरी भाभी' शुभांगी अत्रे कई सालों से लोगों का दिल जीतते आए हैं. जानें 'भाबी जी घर पर हैं' के 29 मार्च के एपिसोड की लेटेस्ट अपडेट.


आज के एपिसोड की शुरुआत होती है मलखान और टिल्लू से जो कि रो रहे होते हैं. मलखान कहता है कि हमारा खाना खत्म हो गया है. मन तो कर रहा है कि जहर खा लें लेकिन उसके लिए भी पैसों की जरूरत है. तभी विभूति जी वहां आते हैं और कहते हैं अगर मेरा स्टार्टअप का प्लान बेकार नहीं होता तो मैं तुम्हें सबसे अच्छे क्वालिटी का जहर लाकर देता, लेकिन प्रॉब्लम ये है कि लास्ट टाइम में प्रेम ने अपना मन बदल लिया. 


तभी तिवारी जी वहां मिठाई का डब्बा लेकर आते हैं और कहते हैं मिठाई खाइए विभूति जी. विभूति कहते हैं कि क्या आप पापा बनने वाले हैं, तिवारी जी कहते हैं नहीं. टिल्लू कहते हैं तो क्या आपको नया ऑर्डर मिला है. तिवारी जी कहते हैं कि मुझे एजुकेशन राशि मिली है. विभूति जी मजाक उड़ाते हुए कहते हैं कि आपको क्या अनुदान मिलेगा. तभी तिवारी जी कहते हैं कि अंगूरी को जीजाजी से गिफ्ट के रूप में अनुदान मिला है क्या आपको कोई समस्या है. 






विभूति कहते हैं कि नहीं, लेकिन सरकार को समस्या हो सकती है अगर उन्हें समस्या हुई तो आप और अंगूरी जेल जा सकते हैं. तिवारी कहते हैं कि भूल जाओ कि बस मिठाई पर ध्यान दें विभु से कहते हैं कि शिकायत की चिंता मत करो क्योंकि कोई भी चेक करने नहीं आएगा. इसके बाद तिवारी जी अनीता भाभी के घर जाते हैं. अनीता डांस कर रही होती हैं. तिवारी दरवाजे पर खड़े होकर उन्हें देखकर मदहोश हो जाते हैं. फिर अचानक अनीता देख लेती हैं. तिवारी जी बोलते हैं कि भाबी जी ये मिठाई खाईए. अंगूरी को एजुकेशन राशि मिली है. अनीता कहती हैं कि ये कानूनन अपराध है. तिवारी जी वहां से चले जाते हैं. 


वहीं चाय की दुकान पर सक्सेना जी और मास्टर बात कर रहे होते हैं कि मैने हमेशा अंगूरी भाभी को मां समझा. सक्सेना जी कहते हैं कि मास्टर जी आप भी उनकी बहुत इज्जत करते हैं. विभूति पूछते हैं कि आप किसके बारे में बात कर रहे हैं तो मास्टर जी बोलते हैं हम अंगूरी भाभी के बारे में बात कर रहे हैं, उन्होंने हमें धोखा दिया है. विभूति सक्सेना जी को थप्पड़ मारते हैं और वहां से चले जाते हैं. सक्सेना और मास्टर शिकायत लेकर हप्पू सिंह के पास जाते हैं. हप्पू सिंह झूठी दिलासा देते हैं कि आरोपी के खिलाफ कड़ा एक्शन लेगे. फिर हप्पू सिंह और बाबू तिवारी जी के घर बैठकर आराम से शराब पी रहे होते हैं. हप्पू सिंह उस घटना का चर्चा करते हैं. 


यह भी पढ़ें:  जब गीता मां और टेरेंस लुइस ने निकाली मलाइका अरोड़ा के पानी पीने के स्टाइल की नकल, शरमा गई हसीना!


यह भी पढ़ें: तारक मेहता का उल्टा चश्माः बापूजी की वजह से सोढ़ी ने किया सोसायटी छोड़ने का ऐलान, टेंशन में आए जेठालाल!