'भाबी जी घर पर हैं' पिछले काफी सालों से लोगों का मनोरंजन करता आया है. शो में अनीता भाभी का किरदार एक बार फिर से बदला जा चुका है. शो के बाकी किरदार विभूति नारायण यानी आशिफ शेख, तिवारी जी यानी रोहिताश्व गौड, 'अंगूरी भाबी' शुभांगी अत्रे कई सालों से लोगों का दिल जीतते आए हैं. हम आपको 'भाबी जी घर पर हैं' के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में बताने जा रहे हैं.


अंगूरी, विभू और अम्माजी एक साथ घर में बैठकर बात कर होते हैं. अम्माजी अंगूरी से छिछोरी होली खेलने के लिए कहती हैं, अंगूरी क्या आपके पास यह छिछोरा है. अंगूरी विभूति से कहती है मुझे छिछोरी होली खेलनी है. अम्माजी कहती हैं कि तुम दोनों को मिलकर दूसरों के साथ छिछोरी होली खेलनी होगी. इससे घर में खुशियां आएंगी. विभू कहते हैं- हो गया, मैं सब कुछ अरेंज कर दूंगा. अंडे, टमाटर सब कुछ. अम्माजी कहती हैं कि तिवारी को यह नहीं मिलना चाहिए.


विभू घर आता है और सड़े हुए टमाटर और अंडे छिपाने के लिए जगह की ढूंढने लगता है. अनीता के आते ही विभूति सब छिपा देते है. अनु उसे देखती है और पूछती है कि वह क्या कर रहा है. अनीता पूछती है कि क्या बदबू आ रही है. विभू कहते हैं कि कोई सड़े हुए टमाटर और अंडे को सूंघ है. अनीता कहती हैं कि कोई क्यों भूल जाएगा, वैसे भी, मुझे राजाराम इलेक्ट्रीशियन की याद आ रही है और उसे लाल शर्ट पहनने के लिए कहते हैं लेकिन यह बदबू फिर से आती है. इसलिए अनीता विभूति को नहाने के लिए कहती है. विभूति कहते हैं कि पहले मैं इन टमाटरों और अंडों को छिपा दूं.






वहीं आगे के एपिसोड में हम देखेंगे कि अनीता और विभूति बेडरूम में हैं तभी वो तिवारी जी को चिल्लाते हुए सुनते हैं. अनीता और विभूति बालकनी में भागते हैं, तिवारी कहते हैं कि किसी ने मेरे साथ छिछोरी होली खेली. इसके बाद हप्पू सिंह और तिवारी अनीता भाभी से शिकायत करते हैं कि कोई छिछोरी होली खेल रहा है.


जल्द होने वाला है परिणीति चोपड़ा का 'स्वयंवर', रेस में शामिल होंगे ये हीरो


कॉलेज के दिनों में काफी स्लिम ट्रीम हुआ करती थीं तारक मेहता की कोमल भाबी, तस्वीरें देख पहचानना होगा मुस्किल!