एक्सप्लोरर
Advertisement
भरी महफिल में जब विभूति नारायण भूल बैठे थे शेरो शायरी, घरवाले भी बोल बैठे -भाई तुमसे ना हो पाएगा...
दरअसल यह पूरा मामला एक उर्दू शायरी से जुड़ा है. क्या है ये किस्सा आइए बताते हैं आपको.
भाबीजी जी घर पर हैं का हर किरदार दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए जी तोड़ मेहनत करता है. ऐसे ही एक किरदार में नजर आते हैं आसिफ शेख जो पर्दे पर विभूति नारायण का रोल प्ले करते हैं. क्या आप जानते हैं पर्दे पर सबको हंसाते गुदगुदाते एंटरटेन करने वाले विभूति को एक दफा उनके परिवार वालों ने यह तक कह दिया था की तुम कभी एक्टर नहीं बन सकते हो. दरअसल यह पूरा मामला एक उर्दू शायरी से जुड़ा है. क्या है ये किस्सा आइए बताते हैं आपको.
इस किस्से का जिक्र विभूति नारायण यानी आपके आसिफ शेख ने एक दफा एक इंटरव्यू में बताया था. आसिफ ने कहा था कि- हम छुट्टियों में अपने नानी के घर चले जाया करते थे. उस वक्त नानी के घर पर बहुत सारे कजिन एक साथ रहने आ जाया करते थे. हम हिसाब लगाएं तो करीबन घर में 20 से 25 लोग तो जमा हो ही जाते थे. मेरी नानी का घर किसी हवेली से कम नहीं था. वहां पर गोडाउन था जिसे हम साफ कर वहां सेट लगाते थे. और खूब परफॉर्मेंस दिया करते थे. जिसके लिए वह टिकट भी चार्ज किया करते थे.
आसिफ ने आगे बताया- हर कोई अलग अलग तरह के किरदार स्टेज पर परफॉर्म करता था. मुझे भी स्टेज पर जाकर एक शेर पढ़ना था. लेकिन इस दौरान आसिफ उस उर्दू शेर को स्टेज पर भूल जाते हैं. इसके बाद उन्हें खूब हूटिंग का भी शिकार होना पड़ा था. एक्सपीरियंस को बताते हुए आसिफ ने आगे बताया कि इस वजह से उनके भाइयों ने यह तक कह दिया था कि- तुम कभी एक्टर नहीं बन सकते..
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
आईपीएल
साउथ सिनेमा
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion