Bhabiji Ghar Par Hain fame Soma Rathore Unseen Picture: भाबीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) में एक से एक किरदार आइकॉनिक हैं. जिन्होंने अपने अभिनय से एक अमिट छाप छोड़ी है. शो की शुरुआत 6 साल पहले हुई थी और तब से लेकर अब तक ये शो इसके कलाकार लोगों के दिलों में जगह बना चुके हैं. खास बात ये है कि मेन किरदारों के अलावा दूसरे कलाकारों को भी उतना ही प्यार और पसंद किया जा रहा है. फिर चाहे पगलैट सक्सेना जी हों, इधर-उधर घूमने वाले टिल्लू, टीका, मलखान हो या फिर बात बात पर मनमोहन तिवारी की क्लास लगाने वालीं अम्माजी (Ammaji) हों.


भाबीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) में अम्माजी पिछले 6 सालों से अपने अनूठे किरदार से हर किसी का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. उन्हें इस रोल में खूब पसंद किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अम्माजी का रोल निभाने वालीं सोमा राठौर (Soma Rathore) कभी बहुत पतली हुआ करती थीं और जिंदगी में हुए एक हादसे ने उन्हें पूरा बदल दिया. 


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोमा राठौड़ ने अपनी निजी जिंदगी में काफी कुछ सहा है. खासतौर से टूटी शादी का दर्द. जानकारी के मुताबिक, सोमा राठौड़ (Soma Rathore) ने लव मैरिज की थी, शादी के कुछ साल शांति से बीते लेकिन फिर रिश्ते में दरार ने सब कुछ खत्म कर दिया. आखिरकार दोनों ने खुशी से अलग होने का फैसला लिया और प्यार भरे रिश्ते ने 10 सालों में ही दम तोड़ दिया. इसी का असर सोमा पर पड़ा और धीरे धीरे वो डिप्रेशन में चली गईं. 




तनाव में सोमा राठौड़ का वज़न बढ़ता ही चला गया. और धीरे धीरे उन्होंने काफी वेट गेन कर लिया. लेकिन जब एक्टिंग में आईं तो यही बढ़ा हुआ वज़न उनके लिए वरदान साबित हुआ और उन्हें लापतागंज, भाबीजी घर पर हैं, जीजाजी छत पर हैं जैसे हिट सीरियल्स में मजेदार किरदार निभाने का मौका मिला. आज सोमा काफी खुश हैं और अपनी खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. आपको ये जानकर भी हैरानी होगी कि आपकी फेवरेट अम्माजी महज 8वीं पास हैं. भले ही वो पढ़ी लिखीं कम हैं लेकिन एक्टिंग में उन्होंने जो झंडे गाड़े हैं उसकी जितनी तारीफ की जाए वो कम होगी.  


Kapil Sharma ने खोली पोल, Amitabh Bachchan जानबूझ कर महिलाओं से पूछते हैं ऐसे सवाल