Watch: Luk Chup Na Jao Ji गाने पर कुछ ऐसे मटकीं पुरानी 'अंगूरी भाभी' शिल्पा शिंदे, मानों स्वर्ग से उतर आई हो अप्सरा
Shilpa Shinde Latest Video: भाभी जी घर पर है (Bhabi Ji Ghar Par Hain) की 'पुरानी अंगूरी भाभी' शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) का नया वीडियो सामने आया है.
![Watch: Luk Chup Na Jao Ji गाने पर कुछ ऐसे मटकीं पुरानी 'अंगूरी भाभी' शिल्पा शिंदे, मानों स्वर्ग से उतर आई हो अप्सरा Bhabiji Ghar Par Hain Fame Shilpa Shinde new dance video viral on internet Watch: Luk Chup Na Jao Ji गाने पर कुछ ऐसे मटकीं पुरानी 'अंगूरी भाभी' शिल्पा शिंदे, मानों स्वर्ग से उतर आई हो अप्सरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/13/064b21b3fd39fd96610038c5c8c81e88_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shilpa Shinde Video: भाबी जी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) की 'पुरानी अंगूरी' भाबी यानी शिल्पा शिंदे भले ही शो को सालों पहले अलविदा कह चुकी हैं, लेकिन उनके चाहने वाले आज भी लाखों की संख्या में हैं. शिल्पा शिंदे बिग बॉस 11 की विनर भी रह चुकी हैं. शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) फैन्स के बीच अपना क्रेज बरकरार रखने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं.
दरअसल, शिल्पा शिंदे बहुत बड़ी सोशल मीडिया लवर हैं और आए दिन अपनी नई-नई फोटो और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. इन दिनों शिल्पा का एक और वीडियो सामने आया है, जो कि इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शिल्पा शिंदे व्हाइट कलऱ का ड्रेस पहने कैमरे के सामने मटकती हुई नजर आ रही हैं. शिल्पा फेमस सॉन्ग 'लुक छुप ना जाओ जी' पर मटकती नजर आ रही हैं.
वीडियो में इतराती हुई शिल्पा शिंदे का ये अंदाज़ उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. यही वजह है कि उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर अब तक हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं. इससे पहले शिल्पा ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो पुष्पा के डायलॉग्स और ट्रेंड पर अपनी भड़ास निकालती नजर आ रही थीं. वीडियो में शिल्पा पुष्पा का नाम सुनते ही भड़क जाती हैं.
View this post on Instagram
बता दें शिल्पा शिंदे ने 'भाभी जी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Par Hai) में अंगूरी भाभी के किरदार से शिल्पा ने घर-घर में खास पहचान बना ली थी. भले ही शिल्पा ने शो को छोड़ दिया हो लेकिन बिग बॉस 11 की ट्रॉफी जीतकर शिल्पा ने ये साबित कर दिया था कि उनकी फैन फॉलोइंग आज भी तगड़ी है.
Watch: Aishwarya Rai का मॉडलिंग के दिनों का वीडियो हुआ वायरल, रैंप पर मटकती हुई दिखीं एक्ट्रेस
Watch: Nirahua को छोड़ 'साड़ी के पलेट' सॉन्ग पर ये किसके साथ रोमांटिक डांस करने लगीं Amrapali Dubey!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)