Bhabiji Ghar Par Hain Cast: टीवी शो भाबीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर है. इस सीरियल में अंगूरी भाभी का किरदार शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) निभाया करती थीं लेकिन उनके शो छोड़ने के बाद इस किरदार को शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) निभाने लगीं. शिल्पा को रिप्लेस करना कोई आसान बात नहीं थी और जब शिल्पा ने ये शो छोड़ा था तो मेकर्स को उनकी जगह पर किसी और एक्टर को शो में लाने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़ गए थे.


ऐसे में काफी मशक्कत के बाद अंगूरी भाभी के रूप में शुभांगी अत्रे पर मेकर्स की तलाश खत्म हुई और वो शो का हिस्सा बन गईं. अब इस शो में शुभांगी को तकरीबन पांच साल का वक्त बीत चुका है और वह अंगूरी भाभी के किरदार में काफी पसंद की गई हैं. शुभांगी को अंगूरी भाभी के किरदार में देखकर शिल्पा शिंदे ने भी अपना रिएक्शन दिया था.



Bhabiji Ghar Par Hain: जब अंगूरी भाभी के रोल में देख Shilpa Shinde ने कह दिया था 'कॉपीकैट' तो Shubhangi Atre ने दिया था ऐसा जोरदार जवाब!


उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, वह अच्छी कॉपी कैट हैं. मैंने उन्हें शो में देखा. आप किसी को अंगूरी जैसे कपड़े पहनकर उसके जैसा दिखा सकते हैं लेकिन अंगूरी की तरह एक्टिंग करना आसान काम नहीं है. वह अच्छी एक्ट्रेस हैं और अपने करियर में अच्छा कर सकती हैं अगर वह नकल उतारना बंद करें और कुछ ओरिजिनल करके दिखाएं.




शिल्पा के इस रिएक्शन पर शुभांगी ने भी अपना रिएक्शन दिया था और कहा था, किसी को कॉपी करने का सवाल ही नहीं है. मैं ऑन स्क्रीन शुभांगी अत्रे या शिल्पा शिंदे नहीं बनी हूं. मैं एक ऐसा किरदार निभा रही हूं जो मुझे राइटर ने लिखकर दिया है. मैं अपने डायलॉग्स उस तरह से बोल रही हैं जैसा कि मुझे बताया गया है. अंगूरी एक किरदार है. जब शिल्पा इसे निभाती थीं तो वो भोजपुरी बोलती थीं और इंग्लिश गलत बोलती थीं तो जब मैं शो का हिस्सा बनी तो मैं उसे नहीं बदल सकती क्योंकि मैं अंगूरी ही बनी हूं. मैं शिल्पा को कॉपी नहीं कर रही हूं. मैंने कोशिश की है कि किरदार में ओरिजिनल टच रहे. 


Bhabiji Ghar Par Hain: ‘अंगूरी भाभी’ बनने के लिए Shilpa Shinde ने मेकर्स से ज्यादा पैसे नहीं मांगे थे बल्कि रखी थी ये खास शर्त