Bhagavanth Kesari Box Office Collection Day 12: नंदमुरी बालाकृष्ण की फिल्म 'भगवंत केसरी' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म 19 अक्टूबर को विजय थलापति की 'लियो' के साथ थिएटर्स में रिलीज हुई थी. 'लियो' के साथ क्लैश के बावजूद 'भगवंत केसरी' डटी हुई है और अच्छा कारोबार भी कर रही है. कलेक्शन के मामले में फिल्म कई हिंदी फिल्मों से आगे है.
'भगवंत केसरी' ने पहले दिन 16.6 करोड़ की कमाई करके शानदार ओपनिंग की थी. वर्किंग डे होने के बावजूद फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन तारीफ के काबिल था. इसके बाद से फिल्म अब तक करोड़ों में ही कमा रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो मंडे यानी अपनी रिलीज के 12वें दिन भी 'भगवंत केसरी' 2 करोड़ कमा सकती है. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 75.45 करोड़ रुपए हो जाएगा.
क्या है 'भगवंत केसरी' की स्टोरी?
नंदमुरी बालाकृष्ण की फिल्म 'भगवंत केसरी' एक कैदी और जेलर की कहानी है. जेल में बंद केसरी और जेलर सीआई श्रीकांत के बीच दोस्ती का गहरा रिश्ता बन जाता है. वहीं केसरी की मां जो काफी बीमार हैं और अपनी जिंदगी की आखिरी सांसे गिन रही हैं, वे आखिरी बार अपने बेटे से मिलने के लिए तड़प रही होती हैं. ऐसे में जेलर जेल के नियमों को तोड़कर केसरी को उसकी मां से मिलवाने ले जाता है. जिसके बाद उसे सस्पेंड भी कर दिया जाता है.
अर्जुन रामपाल का भी है खास रोल
'भगवंत केसरी' में नंदमुरी बालाकृष्ण लीड किरदार अदा करते दिखाई दिए हैं. वहीं उनके साथ बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल भी नजर आए हैं. इसके अलावा फिल्म में काजल अग्रवाल, श्रीलीला, आर शरतकुमार और प्रियंका जावलकर जैसे स्टार्स भी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.