Bhagwant Mann Ex Wife Children: मशहूर कॉमेडियन से राजनीति के सरताज बने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) दूसरी शादी करने जा रहे हैं.  पंजाब के सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत 7 जुलाई को डॉ गुरप्रीत के कौर (Gurpreet Kaur) के साथ सेते फेरे लेने वाले हैं. इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं, भगवंत मान की पहली पत्नी और बच्चों के बारे में कि मौजूदा समय में वह कहां है और क्या करती हैं. 


2015 में हुआ था पहली पत्नी से तलाक


गौरतलब है कि 48 वर्षीय भगवंत मान की पहली पत्नी का नाम इंदरप्रीत कौर है. साल 2015 में दोनों का तलाक हो गया था. दरअसल भगवंत मान ने उस समय राजनीति में कदम ही रखा. चुनावी रैली से लेकर हर तरीके से भगवंत मान का साथ उनकी पहली पत्नी इंदरप्रीत ने दिया. लेकिन जैसे-जैसे भगवंत का राजनीति का सफर आगे बढ़ने लगा तो दोनों के रिश्ते में दरार आने लगी. आलम यह रहा कि एक वक्त पर इंदरप्रीत ने भगवंत मान के आगे यह शर्त रखी की वह राजनीति छोड़कर उनके साथ विदेश चलें. लेकिन भगवंत मान ने परिवार को छोड़ना मुनासिब समझा. जिसकी वजह से भगवंत मान और उनकी पहली पत्नी का तलाक हो गया था. 


अमेरिका में हैं भगवंत मान की पहली पत्नी और बच्चे


भगवंत मान (Bhagwant Mann) से तलाक के बाद उनकी पहले पत्नी और दो बच्चे अमेरिका चले गए. भगवंत मान के पहले पत्नि इंदरप्रीत कौर (Inderpreet Kaur) से एक बेटा और बेटी हैं. हालांकि एक्स वाइफ से तलाक के बाद कई मौके पर भगवंत मान को अपने बच्चों के साथ देखा गया है. मौजूदा समय में भगवंत की पहली पत्नी और दोनों बच्चे कैलिफोर्निया में रहते हैं. 


Kaali Poster Row: 'काली' पोस्टर विवाद के बाद अब आगा खान म्यूजियम ने जारी किया बयान, कही ये बड़ी बात 


Kartik Aaryan Pics: यूरोप में कामयाबी का जश्‍न मना रहे कार्तिक आर्यन का दिखा कूल अंदाज