Bhagyashree In Salman Khan KKBKKJ: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. मल्टी स्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस भाग्यश्री का कैमियो भी देखने को मिलेगा. ऐसे में फैंस को फिल्म 'मैंने प्यार किया' के 34 साल बाद सलमान खान और भाग्यश्री (Bhagyashree) की जोड़ी को दोबारा से बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिला है. इस बीच अब फैंस सोशल मीडिया पर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) में भाग्यश्री और सलमान के सीन को लेकर चर्चा कर रहे हैं.
'किसी का भाई किसी की जान' में भाग्यश्री
सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की शुरुआत में आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री का कैमियो देखने को मिलेगा. जिसमें वह अपने बेटे और पति के साथ सलमान से बातें करती नजर आएंगी. सोशल मीडिया पर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान और भाग्यश्री का ये सीन जमकर वायरल हो रहा है. एक इंस्टा यूजर ने फिल्म के इस सीन का एक वीडियो शेयर किया है.
जिसमें आपको सलमान खान और भाग्यश्री की जोड़ी एक साथ देखने को मिल जाएगी. वीडियो बैकग्राउंड में फिल्म 'मैंने प्यार किया' के 'मेरे रंग में रंगने वाली' गाने का म्यूजिक आसानी से सुनाई देगा. फैंस 'किसी का भाई किसी की जान' के इस सीन की काफी तारीफ कर रहे हैं.
फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान (Salman Khan) और भाग्यश्री (Bhagyashree) के इस सीन को देखकर फैंस ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. इस इंस्टा यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि- 'अब तो ये फिल्म कम से कम दो बार देखनी बनती है.' दूसरे यूजर ने लिखा है कि- 'लगता है कबूतर ने चिट्ठी को पहुंचा ही दिया, लेकिन ये शानदार है.' एक अन्य यूजर ने लिखा है कि- 'कुछ भी कर लो फिल्म फिर भी नहीं चलेगी.'
यह भी पढ़ें- KKBKKJ Box Office: मंडे टेस्ट में पास हुई 'किसी का भाई किसी की जान', चौथे दिन सलमान की फिल्म ने इतने करोड़ जुटाए