बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री ने हाल ही में एक इवेंट में अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में खुलकर बात की है. इस बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है. भाग्यश्री की शादी 1990 में हिमालय दासानी के साथ हुई थी. अब भाग्यश्री ने यह खुलासा किया है कि वे बीच में डेढ़ साल के लिए अलग हो गए थे. हालांकि इसके बाद उन्होंने अपनी शादी को एक मौका और दिया और अब दोनों एक दूसरे के साथ अच्छा समय बिता रहे हैं.


इस सीन को शूट कर फूट-फूटकर रोई थीं भाग्यश्री


साल 1989 में आई फिल्म 'मैंने प्यार किया' का 'कबूतर जा-जा' गाना उस समय काफी हिट रहा था. बताया जाता है कि इस गाने में सलमान खान को उनके साथ बाहों में भरने वाला एक सीन करना था. जैसी ही इस सीन को शूट किया गया तो भाग्यश्री फूट-फूटकर रोने लगी थीं. इसके बाद सलमान खान घबरा गए और उसे पूछा कि उन्होंने कुछ गलत कर दिया क्या?


सलमान खान के इस सवाल के जवाब में भाग्यश्री ने ना कहा. फिल्म का यह सीन शूट हो जाने के बाद 'मैंने प्यार किया' के डायरेक्टर ने भाग्यश्री से रोने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि वह रुढ़ीवादी परिवार से हैं उनके परिवार ने आज तक चूड़ीदार से ज्यादा ड्रेस पहनने की इजाजात नहीं दी. ऐसे में बाहों में भरने वाला सीन करते हुए वह घबरा गईं और रोने लगीं.



राजघराने में हुआ है जन्म


बताया जाता है कि इसके बाद फिल्म के डायरेक्टर ने अभिनेत्री को अपनी मर्जी से सीन करने की इजाजात दे दी थी. भाग्यश्री का जन्म महाराष्ट्र के सांगली में पटवर्धन राजघराने में हुआ. उनके पिता विजय सिंहराव माधवराव पटवर्धन सांगली के राजा माने जाते हैं. तीन बहनों में भाग्यश्री सबसे बड़ी हैं. पहली फिल्म के बाद ही भाग्यश्री ने शादी का फैसला कर लिया.





आपको बता दें कि साल 1989 में आई फिल्म 'मैंने प्यार किया' से भाग्यश्री ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके अगले साल 1990 में ही भाग्यश्री ने शादी रचा ली थी. भाग्यश्री की मुलाकात हिमालय से तब हुई थी जब वह स्कूल में थी. हालांकि उनके माता-पिता इस शादी के विरोध में थे लेकिन बाद में उन्होंने अपने माता-पिता, सूरज, सलमान और कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में एक मंदिर में उनसे शादी कर ली. भाग्यश्री और हिमायल के दो बच्चे हैं.


मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड