Bhagyashree और Himalay Dassani की पहली रात का क़िस्सा है बहुत मजेदार, जानिए
Bhagyashree-Himalay Dassani Love Story: भाग्यश्री-हिमालय दासानी ने 'स्मार्ट जोड़ी' शो में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई राज खोले थे. उन्होंने अपनी फर्स्ट नाइट का एक मजेदार किस्सा भी बताया था.
![Bhagyashree और Himalay Dassani की पहली रात का क़िस्सा है बहुत मजेदार, जानिए Bhagyashree himalay dassani first night was full of fun couple revealed their experience in smart jodi show Bhagyashree और Himalay Dassani की पहली रात का क़िस्सा है बहुत मजेदार, जानिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/13/c228064ebf4155a398769f96ebc5ab131673621205195631_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhagyashree-Himalay Dassani First Night: भाग्यश्री 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं. भाग्यश्री को सबसे पहले सलमान खान के साथ फिल्म 'मैंने प्यार किया' में देखा गया था. इस फिल्म से वे रातोंरात स्टार बन गई थीं. हालांकि इस फिल्म के बाद भाग्यश्री लाइमलाइट से दूर हो गईं. भाग्यश्री ने फिल्म रिलीज के अगले साल यानी 1990 में हिमालय दासानी से शादी कर ली. सोशल मीडिया पर भाग्यश्री अक्सर अपने पति के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए देखी जाती हैं. कुछ समय पहले भाग्यश्री और हिमालय दासानी की जोड़ी स्टार प्लस के शो 'स्मार्ट जोड़ी' में दिखाई दी थी. इस दौरान हिमालय दासानी ने शादी के बाद भाग्यश्री के साथ अपनी पहली रात का खुलासा किया था.
हिमालय दासानी ने शेयर किया मजेदार किस्सा
दोनों इस शो के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट में से एक थे. इस शो में दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई राज खोले. भाग्यश्री और हिमालय की शादी को 30 साल से अधिक का समय हो चला है, लेकिन दोनों को देखकर बिलकुल ऐसा नहीं लगता. दोनों के बीच की केमिस्ट्री को देखकर लगता है मानो इनकी शादी हाल फिलहाल में ही हुई हो. शो में हिमालय दासानी ने शादी के बाद अपनी फर्स्ट नाइट के बारे में खुलासा करते हुए कहा था कि शादी के बाद जब वे अपने कमरे में गए तो वे अपनी नई नवेली दुल्हन को देखने के लिए बहुत एक्साटेड थे. उन्होंने सोचा था कि वे जाते ही भाग्यश्री का फिल्मी स्टाइल में घूंघट उठाएंगे. मगर हुआ इसके ठीक उल्टा.
स्लीपवेयर में बैठी थीं भाग्यश्री
हिमालय दासानी ने कहा, "जब मैं कमरे में गया तो ये अपने स्लीपवेयर में बैठी थीं और कहतीं हैलो बेब्स". इसके तुरंत बाद एक्ट्रेस कहती हैं कि वे सोना चाहती थीं. जब हिमालय ने किस्सा बताना शुरू किया तो लोगों को लगा कि ये कोई रोमांटिक सीन होगा, लेकिन इस मजेदार सिचुएशन के बारे में सुन वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे. बता दें, हिमालय दासानी और भाग्यश्री के अभिमन्यु और अवंतिका नाम के दो बच्चे हैं. दोनों ही एक्टिंग फील्ड में नाम कमा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Raveena Tandon Video: नहीं देखा होगा रवीना टंडन का इतना खतरनाक अवतार, वीडियो शेयर कर पतियों को दी वॉर्निंग!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)