नई दिल्ली: फिल्म 'मैंने प्यार किया' से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री के घर मुम्बई में 2014 में लाखों की चोरी हुई थी. अब इस मामले को ठाणे क्राईम ब्रांच ने सुलझा दिया है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया किया गया है.


कजिन की शादी में ब्वॉयफ्रेंड के साथ पहुंची सोनम कपूर, Inside फोटोज हुई वायरल

ठाणे के वागले ईस्टेट क्राईम यूनिट 5 की टीम ने पिंटू निषाद (26) पुणे (चिंचवड) और त्रिवेणी उर्फ महेश निषाद (33) मुंबई (खार) के रहने वाले आरोपी को ठाणे के वसंत विहार एक बंद घर में चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने दर्जनों चोरी की वारदातों को अंजाम देने के मामलों का खुलासा किया. इन्हीं खुलासों में पुलिस को अभिनेत्री भाग्यश्री के घर में हुई चोरी के मामले को भी सुलझाने का दावा किया.

Photos: समाने आई दीपिका पादुकोण की नैक पर लगी बैंडेज की वजह, डॉक्टर ने दी आराम की सलाह

बता दें कि 24 जनवरी 2014 को भाग्यश्री के घर में काम करने वाले नौकर ने भाग्यश्री के सास-ससुर को उनके ही घर जहर दे कर लाखों रुपये नगद और गहने लेकर फरार हो गए थे. इस मामले में उनकी जान बच गयी थी लेकिन 26 लाख का नुकसान हुआ था. फिर जुहू पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था. लेकिन अन्य 2 आरोपी तब से फरार थे. ठाणे क्राईम ब्रांच ने ठाणे के वसंत विहार से दो चोरों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने पूछताछ में 2014 में हुई इस चोरी की वारदात को भी कबूल किया है. इन आरोपियों के पास से चोरी की वारदात में इस्तेमाल करने वाले हथियार ,स्क्रू ड्रायवर ,कटर ,मिर्ची और बेहोशी के पाउडर के साथ गहने और नगदी भी बरामद की है.