भाग्यश्री के पति की अस्पताल में हुई सफल सर्जरी, सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ने डॉक्टर्स और अस्पताल के स्टाफ को किया शुक्रिया
अभिनेत्री भाग्यश्री के पति के कंधे की सफल सर्जरी हुई है. भाग्यश्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से कोकिलाबेन धीरूभाई अस्पताल के स्टाफ, डॉक्टर्स और नर्सेस का धन्यवाद दिया है.
![भाग्यश्री के पति की अस्पताल में हुई सफल सर्जरी, सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ने डॉक्टर्स और अस्पताल के स्टाफ को किया शुक्रिया Bhagyashree's husband underwent successful surgery in hospital भाग्यश्री के पति की अस्पताल में हुई सफल सर्जरी, सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ने डॉक्टर्स और अस्पताल के स्टाफ को किया शुक्रिया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/31150753/pjimage-61.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः कोरोनाकाल में आमतौर पर लोग किसी भी तरह से अस्पताल जाने से बचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. वहीं हाल ही में बॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री भाग्यश्री के पति हिमालय दसानी को कंधे में चोट आई थी. जिसके कारण उन्हें कंधे की सर्जरी के लिए अस्पताल जाना पड़ा है. इस बात की जानकारी खुद अभिनेत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है. सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने उनके पति के जल्द ठीक होने की कामना भी की है.
पूर्व अभिनेत्री भाग्यश्री ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि हाल ही में उनके पति को कंधे पर कुछ चोट आ गई थी. जिसकी वजह से उनके कंधे की सर्जरी कराई गई है. उन्होंने बताया की उनके पति के कंधे की सर्जरी कोकिलाबेन धीरूभाई अस्पताल में हुई है. भाग्यश्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से डॉक्टर्स, नर्सेस और अस्पताल के स्टाफ को धन्यवाद भी कहा है.
भाग्यश्री ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर अपने पति की रिकवरी के बारे में भी अपने फैंस को जानकारी दी है. शेयर की गई तस्वीर में भाग्यश्री और उनके पति कोकिलाबेन धीरूभाई अस्पताल में दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है कि 'सर्जरी पूरी हो गई है.' इसके साथ उन्होंने एक लंबा नोट भी लिखा है. जिसके माध्यम से उन्होंने कहा है कि कोरोना के इस दौर में कोई अस्पताल के पास जाना पसंद कर रहा है, वहीं दुर्भाग्य से एक एक्सीडेंट के चलते हमें ऐसा करना ही पड़ा.
भाग्यश्री ने इंस्टाग्राम के माध्यम से बताया कि डॉ पर्दीवाला ने शानदार काम किया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा 'मैं अंबानी स्टाफ, डॉक्टर्स और नर्सेस का शुक्रिया अदा करती हूं.' उनका कहना है कि अस्पताल में इलाज के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो किया गया. उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स और स्टाफ दूसरे फ्लोर पर मौजूद थे. वहीं उनके साथ पूरी एहतीयात के साथ इलाज किया गया. जिससे सब ठीक रहा है.
इसे भी देखेंः SC में दाखिल याचिका में रिया चक्रवर्ती ने कहा- 'मैं सुशांत के साथ लीव इन रिलेशनशीप में थी, मैं निर्दोष हूं'
फ्रेंडशिप डे पर सुशांत के दोस्त ने किया कॉलेज के दिनों को याद, फोटो शेयर कर बताया रैगिंग से बचाया था
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)