Bhaiyaa Ji: अब 'भैया जी' बन बड़े पर्दे पर छाएंगें मनोज बाजपेयी, एक्टर ने फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंस, इस दिन आएगा टीजर
Bhaiyaa Ji Release Date: मनोज बाजपेयी की अपकमिंग फिल्म 'भैया जी' जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है. एक्टर ने आज अपनी इस अपकमिंग फिल्म के पोस्टर के साथ इसकी रिलीज डेट अनाउंस कर दी है.
Bhaiyaa Ji Release Date Announced: मनोज बाजपेयी बॉलीवुड सबसे ज्यादा टैलेंटेड और वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने बॉलीवुड में तमाम फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है. वहीं मनोज बाजपेयी का ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी डंका बजता है. फैंस मनोज की हर फिल्म और सीरीज का ब्रेसब्री से इंतजार करते हैं. वहीं एक्टर अब जल्द ही 'भैया जी' बनकर बड़े पर्दे पर छाने वाले हैं. एक्टर की इस अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस हो गई हैय
मनोज की ‘भैया जी’ की रिलीज डेट अनाउंस
मनोज बाजपेयी ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भैया जी’ की रिलीज डेट का आज ऐलान कर दिया है. मनोज बाजपेयी की यह फिल्म 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसका टीजर 20 मार्च की दोपहर को जारी किया जाएगा. अभिनेता ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर कर इसकी अनाउंसमेंट की है. मनोज ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर हिंदी में लिखा, "आ गए हैं वो." उन्होंने आगे फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस करते हुए लिखा, “भैयाजी 24 मई को सिनेमाघरों में. टीज़र 20 मार्च को दोपहर 2:42 बजे रिलीज़ होगा.”
View this post on Instagram
पोस्टर में गांववाले के अंदाज में नजर आ रहे हैं मनोज
नए पोस्टर में, मनोज बिल्कुल ठेठ गांववाले के गेटअप में दिख रहे हैं. वे कुर्ता-धोती और गमछा लिए हुए दिख रहे हैं वहीं उनके मुंह में सिगरेट भी है और माथे पर खून की एक लकीर भी है. बैकग्राउंड किसी विरोध-प्रदर्शन का लग रहा है. दिलचस्प बात ये है कि मनोज इस फिल्म से बतौर निर्माता डेब्यू करने जा रहे हैं. उनके साथ उनकी पत्नी शबाना भी इस फिल्म की निर्माता है.
मनोज बाजेपयी वर्क फ्रंट
मनोज की ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ काफी हिट रही थी. इसके अलावा, मनोज को ‘जोरम’ और ‘किलर सूप’ में भी देखा गया था. अब उनके पास पाइपलाइन में ‘द फैमिली मैन’ की अगली किस्त है. फिलहाल एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भैया जी’ को लेकर एक्साइटेड हैं.