Bhaiyya Ji Box Office Collection Day 1:बॉक्स ऑफिस पर भौकाल नहीं मचा पाई ‘भैया जी’, पहले दिन बस इतने नोटों से खुला खाता
Bhaiyya Ji Box Office Collection: मनोज बाजपेयी की ‘भैया जी’ दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पाई है और ये फिल्म रिलीज के पहले ही दिन फुस्स हो गई है. फिल्म की ओपनिंग बेहद निराशाजनक रही है.
Bhaiyya Ji Box Office Collection Day 1: मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘भैया जी’ की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. फाइनली इस शुक्रवार को इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. लग रहा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग करेगी. हालांकि मनोज बाजपेयी की इस फिल्म को दर्शकों से पहले दिन खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. चलिए यहां जानते हैं ‘भैया जी’ ने रिलीज के पहले दिन कितनी कमाई की है?
‘भैया जी’ ने रिलीज के पहले दिन कितना किया कलेक्शन?
एक्शन थ्रिलर ‘भैया जी’ का निर्देशन 'सिर्फ एक बंदा काफी है' फेम निर्देशक अपूर्व कार्की सिंह ने किया है. इस फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें थीं और इसका बज भी काफी देखा जा रहा था.फिल्म में मनोज बाजपेयी एक देसी अवतार में नजर आ रहे हैं. हर बार की तरह मनोज ने एक बार फिर ‘भैया जी’ में अपनी दमदार एक्टिंग से भौकाल मचा दिया है. हालांकि फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिक्स्ड रिव्यू मिला है. वहीं बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म शानदार ओपनिंग करने से चूक गई है. इन सबके बीच ‘भैया जी’ की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘भैया जी’ ने रिलीज के पहले दिन महज 1.3 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद आंकड़ों में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.
‘श्रीकांत’ के आगे नहीं टिक पाई ‘भैया जी’
मनोज बाजपेयी की करियर की 100वीं फिल्म ‘भैया जी’ को बॉक्स ऑफिस पर ‘श्रीकांत’ से मुकाबला करना पड़ रहा है. राजकुमार राव स्टारर ‘श्रीकांत’ 15 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है और हर दिन करोड़ो में कलेक्शन कर रही है. इस बायोपिक के आगे मनोज बाजपेयी की ‘भैया जी’ टिक नहीं पाई है और पहले दिन महज एक करोड़ की ही कमाई कर पाई है. वहीं ‘श्रीकांत’ ने 15वें दिन भी एक करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. अब देखने वाली बात होगी कि ‘भैया जी’ वीकेंड पर ‘श्रीकांत’ को मात दे पाती है या नहीं.
क्या है ‘भैया जी’ की कहानी?
फिल्म में मनोज बाजेपीय भैया जी हैं. भैया जी की अधेड़ उम्र में शादी हो रही है. इस वजह से उनका छोटा भाई दिल्ली से आने वाला होता है. लेकिन स्टेशन पर एक बाहुबली का भाई उसकी हत्या कर देता है. इसके बाद ‘भैया जी’ अपने लाडले भाई की हत्या का बदला लेने के लिए हथियार उठा लेते हैं. फिल्म में मनोज बाजपेयी के अलावा विपिन शर्मा, सुविंदर विक्की ने अहम रोल प्ले किया है.