Bhaiyya Ji Box Office Collection Day 1: मनोज बाजपेयी की फिल्म 'भैया जी' आज से सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. ये फिल्म कई मामलों में खास है. मनोज बाजपेयी ने साल 2023 में जोरम, गुलमोहर और एक बंदा काफी है जैसी अलग-अलग तरह की फिल्में कर अपनी विस्तृत पहुंच दिखाई थी. इनके बाद, मनोज एक फुल मसाला फिल्म लेकर आए हैं.


मनोज बाजपेयी के करियर की ये 100वीं फिल्म भी है और उनकी पत्नी ने फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है. ऐसे में सबकी निगाहें 'भैया जी' के कलेक्शन पर टिकी हुई हैं. आइए जानते हैं फिल्म ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया है.






कितना कमाया पहले दिन
सैक्निल्क पर उपलब्ध कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, रात 10:30 बजे तक फिल्म ने 1.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. हालांकि, फिल्म की कमाई से जुड़े ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें इजाफा हो सकता है. शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में इजाफा भी देखने को मिल सकता है.


पहले से मौजूद 'श्रीकांत' हो सकती है खतरा
पिछले दो हफ्ते से राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत' बड़े पर्दे पर टिकी हुई है. जिसका हर दिन का कलेक्शन देखकर लग रहा है कि ये फिल्म बहुत जल्द अपना बजट निकालने की ओर बढ़ रही है. वहीं फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ का भी फायदा मिल रहा है.


ऐसे में मनोज बाजपेयी की फिल्म 'भैया जी' के लिए ये फिल्म खतरा बन सकती है, क्योंकि मनोज की फिल्म को ज्यादातर रिव्यूवर्स ने औसत बताया है. हालांकि, फिल्म का बजट कम है और फिल्म में मनोज बाजपेयी जैसे स्टार हैं. ये दोनों वजहें फिल्म के लिए पॉजिटिव साबित हो सकती हैं.


क्या है भैया जी की कहानी?
फिल्म भैया जी नाम के एक शख्स की कहानी है जिसके भाई की हत्या हो जाती है. हत्या करने वाला किसी बाहुबली का भाई होता है. इसके बाद, शुरू होता है खूनी खेल. भैया जी अपने भाई की मौत का बदला लेना चाहता है. बस इसी बदले की आग में झुलस रहे एक शख्स की कहानी को फिल्म में दिखाया गया है.


और पढ़ें: Bhaiyya Ji Review: मनोज बाजपेयी की दमदार एक्टिंग लेकिन कहानी में नयापन नहीं, बदले पर बनी ये फिल्म दर्शकों से भी बदला ही लेती है