Bhaiyya Ji Box Office Collection Day 2: मनोज बाजपेयी की फिल्म 'भैया जी' का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. 'भैया जी' मनोज बाजपेयी के करियर की 100वीं फिल्म है और ऐसे में दर्शक इसे लेकर काफी एक्साइटेड थे. आखिरकार 24 मई को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और फैंस इसे पसंद भी कर रहे हैं. यही वजह है कि दो दिन में ही 'भैया जी' ने 3 करोड़ से ज्यादा नोट बटोर लिए हैं. 


सैकनिल्क के आंकड़ों पर नजर डालें तो 'भैया जी' ने पहले दिन 1.35 करोड़ से बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला था. दूसरे दिन फिल्म को वीकेंड का फायदा मिला और कमाई में बढ़ोतरी हुई. 'भैया जी' ने दूसरे दिन 1.75 करोड़ रुपए का दमदार कलेक्शन किया. इस तरह मनोज बाजपेयी की फिल्म ने दो दिन में कुल 3.1 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.




'लापता लेडीज' को दी मात
कलेक्शन के मामले में मनोज बाजपेयी की 'भैया जी' किरण राव की हिट फिल्म 'लापता लेडीज' को लगातार शिकस्त दे रही है. 'भैया जी' के दिन की कमाई जहां 3.1 करोड़ रुपए है तो वहीं इसी साल फरवरी में रिलीज हुई फिल्म 'लापता लेडीज' ने सिर्फ 1.20 करोड़ रुपए ही थी.


'भैया जी' का बजट (Bhaiyya Ji Budget)
बता दें कि 'भैया जी' एक लो बजट फिल्म है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म महज 20 करोड़ रुपए की लागत से बनी है. अपूर्व सिंह कार्की के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में विपिन शर्मा, जोया हुसैन और जतिन गोस्वामी भी अहम किरदार अदा करते दिखाई दिए हैं.


क्या है फिल्म की कहानी? (Bhaiyya Ji Storyline)
'भैया जी' की कहानी की बात करें तो फिल्म में मनोज बाजपेयी ने राम चरण का किरदार निभाया है. राम चरण के भाई की हत्या हो जाती है जिसके बाद उसकी मौत का बदला लेने का फैसला करता है.


ये भी पढ़ें: करोड़ों की पोर्श गाड़ियों के मालिक हैं बॉलीवुड के ये सितारे, लिस्ट में शामिल हैं 'देसी गर्ल' का भी नाम