Bhaiyya Ji Box Office Collection Day 3: मनोज बाजपेयी की फिल्म ने वीकेंड में पकड़ी स्पीड, दर्शकों को पसंद आने लगा एक्शन अवतार
Bhaiyya Ji Box Office Collection Day 3: मनोज बाजपेयी का एक्शन अवतार सिंगल स्क्रीन के दर्शकों को खींचने में कामयाब हुआ है. 'भैया जी' ने वीकेंड में कलेक्शन में बढ़ोतरी दिखाई है.
![Bhaiyya Ji Box Office Collection Day 3: मनोज बाजपेयी की फिल्म ने वीकेंड में पकड़ी स्पीड, दर्शकों को पसंद आने लगा एक्शन अवतार Bhaiyya Ji Box Office Collection Day 3 manoj bajpayee film shows growth in weekend bhaiyya ji india net collection Bhaiyya Ji Box Office Collection Day 3: मनोज बाजपेयी की फिल्म ने वीकेंड में पकड़ी स्पीड, दर्शकों को पसंद आने लगा एक्शन अवतार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/26/95ee546646f1ec0f2db65c18175a97a21716729668328920_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhaiyya Ji BO Collection Day 3: मनोज बाजपेयी की फिल्म 'भैया जी' 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. 'प्रतिशोध का निवेदन' कर रहे भैया जी इस बार एक्शन अवतार में दिखे हैं. फिल्म का शुरुआती कलेक्शन देखकर लग रहा है कि फिल्म दर्शकों को कुछ खास रास नहीं आ रही. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म सिंगल स्क्रीन्स वाले दर्शकों को जरूर खींचने में कामयाब हुई है.
फिल्म को मनोज बाजपेयी के साथ ही 'सिर्फ एक बंदा काफी है' बना चुके निर्देशक अपूर्व कार्की सिंह ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को मनोज बाजपेयी की पत्नी ने प्रोड्यूस किया है और साथ ही साथ ये मनोज के करियर की 100वीं फिल्म भी है. इसके अलावा, फिल्म का बजट करीब 20 करोड़ के आसपास ही है. जो फिल्म का पॉजिटिव पॉइंट है. अगर फिल्म दो हफ्ते भी सिनेमाघरों में टिक जाती है, तो हो सकता है कि फिल्म अपनी लागत निकालने में कामयाब हो पाए.
View this post on Instagram
'भैया जी' का 3 दिनों का कलेक्शन
सैक्निल्क पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 1.35 करोड़ और दूसरे दिन 1.75 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म की तीसरे दिन की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. फिल्म ने रात 10:30 बजे तक 1.90 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म की कुल कमाई 5 करोड़ रुपये हो चुकी है.
हालांकि, ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. ऐसी उम्मीद है कि वीकेंड में फिल्म देखने वाले दर्शकों की संख्या बढ़ सकती है, जिससे फिल्म के कलेक्शन में और इजाफा देखने को मिल सकता है.
'श्रीकांत' vs 'भैया जी'
राजकुमार राव की 'श्रीकांत' अभी भी हर दिन मनोज बाजपेयी की फिल्म से ज्यादा कमा रही है. हालांकि, दोनों फिल्मों का जॉनर अलग-अलग है. राजकुमार की फिल्म एक बायोपिक है. तो वहीं मनोज की फिल्म एक्शन जॉनर की है. लेकिन दोनों की रिव्यूज और वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी में जमीन-आसमान का फर्क है.
जहां श्रीकांत की दर्शक और रिव्यूवर दोनों ही तारीफ कर रहे हैं. वहीं, भैया जी को क्रिटिक्स ने एवरेज फिल्म ही बताया है. ऐसे में देखना ये दिलचस्प होगा कि मनोज बाजपेयी की फिल्म आगे कितनी दूरी तय कर पाती है.
भैया जी की कहानी?
फिल्म भैया जी नाम के एक शख्स की कहानी है जो शादी करने जा रहा है. शादी में शामिल होने आ रहे छोटे भाई की हत्या हो जाती है. हत्या करने वाला किसी बाहुबली का भाई होता है. इसके बाद गुस्से में आग बबूला भैया जी अपने भाई की मौत का बदला लेने निकल पड़े हैं. कहानी इसी बदले के इर्द-गिर्द घूमती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)