Bhaiyya Ji Box Office Collection Day 3: 'श्रीकांत' के आगे टिक नहीं पा रही 'भैया जी', संंडे को भी महज इतनी सी हुई कमाई, जानें- कलेक्शन
Bhaiyya Ji Box Office Collection: मनोज बाजपेयी की 'भैया जी' की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस बेहद खराब रही है. ये फिल्म रिलीज के तीन दिन में मुश्किल से 5 करोड़ कमा पाई है.
![Bhaiyya Ji Box Office Collection Day 3: 'श्रीकांत' के आगे टिक नहीं पा रही 'भैया जी', संंडे को भी महज इतनी सी हुई कमाई, जानें- कलेक्शन Bhaiyya Ji Box Office Collection Day 3 Manoj Bajpayee Film Sunday Third Day collection net in India amid Srikanth Bhaiyya Ji Box Office Collection Day 3: 'श्रीकांत' के आगे टिक नहीं पा रही 'भैया जी', संंडे को भी महज इतनी सी हुई कमाई, जानें- कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/26/e6ed707921f74fcba07735e3cfe6526f1716745922515209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhaiyya Ji Box Office Collection Day 3: मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म 'भैया जी' 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 'सिर्फ एक बंदा काफी है' फेम निर्देशक अपूर्व सिंह कार्की ने 'भैया जी' को डायरेक्ट किया है. ये फिल्म मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म भी है. 'भैया जी' को रिलीज के पहले दिन बेहद ठंडा रिस्पॉन्स मिला. चलिए यहां जानते हैं इस फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को कितना कलेक्शन किया है?
'भैया जी' ने तीसरे दिन कितना किया कलेक्शन?
'भैया जी' के ट्रेलर आने के बाद से ही इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. हालांकि सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद 'भैया जी' को दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला और इसकी शुरुआत काफी धीमी रही. वहीं मेकर्स को उम्मीद थी कि फिल्म वीकेंड पर शानदार कलेक्शन करेगी. हालांकि फिल्म की कमाई में शनिवार और रविवार को तेजी तो आई लेकिन ये कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाई.
'भैया जी' की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 1.35 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन 'भैया जी' का कलेक्शन 1.75 करोड़ रुपये रहा. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'भैया जी' ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को 1.90 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ 'भैया जी' की 3 तीनों की कुल कमाई अब 5 करोड़ रुपये हो गई है.
‘श्रीकांत’ के आगे टिक नहीं पा रही 'भैया जी'
मनोज बाजपेयी की रिवेंज ड्रामा 'भैया जी' से बड़ी उम्मीदें थी लेकिन इस फिल्म की कमाई की रफ्तार बेहद धीमी है. दरअसल 'भैया जी' को सिनेमाघरों में राजकुमार राव की श्रीकांत से मुकाबला करना पड़ रहा है और इस फिल्म के आगे मनोज बाजपेयी की 'भैया जी' टिक नहीं पा रही है. बता दें कि श्रीकांत ने 17वें दिन यानी तीसरे संडे को भी 'भैया जी' से ज्यादा कलेक्शन किया है. जहां 'भैया जी' अपने पहले संडे महज 1.90 करोड़ कमा पाई तो वहीं श्रीकांत ने 17वें दिन भी 2.35 करोड़ की कमाई की. 'भैया जी' की ये रफ्तार देखते हुए तो इसका अपना आधा बजट निकालना भी मुश्किल लग रहा है.
वहीं अगले हफ्ते 31 मई को राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर स्टारर 'मिस्टर एंड मिसेज माही' सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. प्रमोशन और बज को देखते हुए कहा जा रहा है कि स्पोर्ट्स ड्रामा पहले दिन अच्छा परफॉर्म करेगी. अब देखने वाली बात होगी कि मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिक पाती है या नहीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)